नई दिल्ली :कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री डॉ. एके वालिया का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है. डॉ. वालिया हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज उनका निधन हो गया.
दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार नेअशोक वालिया के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, दिल्ली के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री डॉ. एके वालिया जी के कोरोना से देर रात अपोलो अस्पताल में निधन की खबर से स्तब्ध हूं. भगवान दिवंगत नेता के आत्मा को शांति प्रदान करें. दिल्ली कांग्रेस के लिए अपूर्णीय क्षति हुई है.'
डॉ. अशोक कुमार वालिया 72 साल के थे. वह अक्टूबर 2008 से नवंबर 2013 तक दिल्ली सरकार में शहरी विकास मंत्री थे. डॉ. वालिया दिल्ली विधानसभा के लिए चार बार निर्वाचित हुए. उनका जन्म आठ दिसंबर, 1948 में नई दिल्ली में हुआ था. वह पेशे से डॉक्टर थे और बाद में उन्होंने राजनीति ज्वाइन कर ली थी.
चार बार रहे विधायक
1993 में एके वालिया ने कांग्रेस पार्टी के साथ अपनी राजनीतिक पारी शुरू की थी. वालिया दिल्ली से चार बार विधायक रहे. वह तीन बार गीता कॉलोनी सीट से विधायक रहे और एक बार लक्ष्मी नगर सीट से जीते. एके वालिया का जन्म दिल्ली में ही हुआ था और उनकी पढ़ाई-लिखाई भी दिल्ली में ही हुई थी.
नाराज होकर छोड़ दी थी पार्टी
एमसीडी चुनाव 2017 से ठीक पहले, वालिया ने टिकट न मिलने के बाद कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी. हालांकि चुनाव के बाद वालिया कांग्रेस में फिर शामिल हो गए थे. पिछले साल हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में डॉ. अशोक कुमार वालिया ने कांग्रेस के टिकट पर कृष्णा नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.