वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए किसानों के फसलों को काटने को निंदाजनक करार देते हुये वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय राय (ajay rai) ने कहा कि अनाज की बाली फूट रही फसलों को काट कर वहां राजनीतिक रैली आयोजित करना शर्मनाक अनैतिकता की पराकाष्ठा है.
पूर्व मंत्री अजय राय ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'अभी आये वैश्विक भूख इंडेक्स में भारत का स्थान पिछड़ता जा रहा है. इस हालात में किसान के पसीने एवं पूंजी से खड़ी हुई और अनाज की हरी बालियां लग चुकी फसल को काट कर वहां छद्म राजनीतिक मंसूबे के लिये जनता की गाढ़ी कमाई से रैली करना शर्मनाक ही नहीं, पाप और अनैतिकता की पराकाष्ठा भी है.'
राय ने कहा, 'भले ही किसानों को उनकी फसलों की कीमत प्रशासन दे रहा है, लेकिन वह जनता का ही पैसा है और उसे नैतिकता की कसौटी पर एक अक्षम्य अपराध कहा जायेगा.'
उन्होंने आरोप लगाया, 'लगभग तैयार हो चुकी खड़ी फसल को पैसे देकर नष्ट कराना अन्नपूर्णा का ही नहीं, किसान और किसान के बहे पसीने का भी अपमान है. लगातार किसान, कृषि और कृषि उत्पादन को रौंद रही सरकार के इस कारनामे की कांग्रेस कड़ी निंदा करती है.'