दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरीश रावत के पक्ष में प्रमोद कृष्णम, बोले- उनका मुकाबला किसी से नहीं'

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने हरीश रावत के पक्ष में बयान दिया है. प्रमोद कृष्णम ने कहा कि पूर्व सीएम हरीश रावत के हाथ-पांव कोई भी बांध नहीं सकता है. हरीश रावत अपने आप में एक बड़े नेता हैं और उनका मुकाबला किसी से नहीं है.

प्रमोद कृष्णम,
प्रमोद कृष्णम,

By

Published : Dec 24, 2021, 6:13 PM IST

हल्द्वानी:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम अपने निजी दौरे पर उत्तराखंड के हल्द्वानी पहुंचे. यहां उन्होंने आगामी 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को पूरी तरफ तैयार बताया. इस दौरान उन्होंने भाजपा और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है. धर्म का दुरुपयोग कर धर्म को धंधे के तौर पर इस्तमाल कर रही है. भाजपा हर चुनाव में धर्म के नाम पर चुनाव जीतती है और धार्मिक उन्माद फैलाती है.

वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत के ट्वीट के सवाल पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि हरीश रावत उत्तराखंड के बड़े नेता हैं. हरीश रावत चुनाव संचालन समिति के चेयरमैन हैं और जो चुनाव संचालन समिति का चेयरमैन होता है, वह बहुत महत्वपूर्ण होता है. वह अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाता है. उन्होंने कहा कि हरीश रावत के हाथ-पांव कोई भी बांध नहीं सकता है. हरीश रावत अपने आप में एक बड़े नेता हैं और उनका मुकाबला किसी से नहीं है.

हरीश रावत के पक्ष में प्रमोद कृष्णम, बोले- उनका मुकाबला किसी से नहीं'

ये भी पढ़ेंः Hate speech case: संतों में दो फाड़, अखाड़ा परिषद ने बयान को बताया गलत, स्वामी परमानंद बोले- मुकदमे से डरने वाले नहीं

यूपी में कांग्रेस किसी को समर्थन नहीं देगीः यूपी चुनाव में उन्होंने कहा कि बीजेपी की हालत पूरी तरह से खराब हो चुकी है. सपा, बसपा और दोनों भाजपा की तरह काम कर रही हैं. भाजपा वहां पर अपना विश्वास खो चुकी है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में 400 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने जा रही है. अगर कोई कांग्रेस को समर्थन देना चाहता है तो उसका पूरी तरह से स्वागत है. कांग्रेस पार्टी चुनाव में किसी को समर्थन नहीं देगी. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सभी राज्यों में बीजेपी की बुरी तरह हार होने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details