पर्थ : टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया में है. टीम यहां पर टी-20 विश्व कप खलेने पहुंची है. टीम में ऋषभ पंत भी हैं. वह विकेटकीपर हैं. खबरों के मुताबिक बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भी ऑस्ट्रेलिया में हैं. सोशल मीडिया में लोगों ने उर्वशी और पंत को लेकर कई टिप्पणियां की हैं.
इन्हीं टिप्पणियों में एक टिप्पणी कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी का है. सिंघवी ने लिखा है कि ऋषभ को एक अच्छे वकील की जरूरत है. हालांकि, सिंघवी ने यह नहीं लिखा है कि वह किस मुद्दे पर बात कर रहे हैं.