नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (Senior Congress leader P Chidambaram) ने शुक्रवार को कहा कि यह अजीबो-गरीब बात है कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में पहले चुनाव कराना चाहती है और फिर पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करना चाहती है.
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और जम्मू-कश्मीर की दूसरी पार्टियां चाहती हैं कि पहले पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किया जाए और फिर चुनाव कराया जाए.
पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम ने ट्वीट किया कि कांग्रेस और जम्मू-कश्मीर की दूसरी पार्टियां एवं नेता पहले पूर्ण राज्य का दर्जा चाहते हैं और फिर चुनाव चाहते हैं. सरकार का जवाब है कि पहले चुनाव और फिर पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा.
चिदंबरम ने कहा कि घोड़ा गाड़ी को खींचता है. पूर्ण राज्य में चुनाव कराना चाहिए. इस स्थिति में ही चुनाव निष्पक्ष और स्वतंत्र होंगे. सरकार क्यों चाहती है कि गाड़ी आगे हो जाए और घोड़ा पीछे. यह अजीबो-गरीब बात है.