जोधपुर. पूरे देश में कांग्रेस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की खिलाफत कर रही है, लेकिन उसके उलट राजस्थान सरकार में मंत्री और संगठन के नेता आरएसएस की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. जोधपुर आए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता प्रशांत बैरवा ने मंत्री रामलाल जाट के बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि हाल ही में मंत्री रामलाल जाट ने आरएसएस के अनुशासन की तारीफ की थी. मेरा मानना है कि अगर कोई बात विपक्ष की अच्छी है तो उसे स्वीकार करना चाहिए. इसमें कोई बुराई नहीं है, सब से सीखना चाहिए. वहीं, मीडिया ने जब उनसे पूछा कि क्या आप आरएसएस का समर्थन करते है इस पर उन्होंने कहा मैं उनको (आरएसएस) ज्यादा फॉलो नहीं करता हूं.
पार्टी अकेले किसी सीएम की नहीं है : सोमवार को जोधपुर आए प्रशांत बैरवा ने सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस में एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस में सभी नेताओं की अपनी भूमिका है. हर व्यक्ति की जरूरत है. चाहे वो सचिन पायलट हो या प्रशांत बैरवा, सभी मिलकर पार्टी के लिए काम करते हैं. यह पार्टी किसी अकेले मुख्यमंत्री या एमएलए की नहीं है.