दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेरोजगारी के लिए कांग्रेस भी बराबर की जिम्मेदार : मायावती - उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बेरोजगारी के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि बेजोडगारी के लिए लंबे अरसे तक शासन करने वाली कांग्रेस भी बराबर की जिम्मेदार है.

मायावती
मायावती

By

Published : Jul 1, 2021, 12:33 PM IST

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने देश में बेरोजगारी के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ ही लंबे अरसे तक शासन करने वाली कांग्रेस को भी बराबर का जिम्मेदार करार दिया है.

मायावती ने बृहस्पतिवार को सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, उत्तर प्रदेश और देश भर में करोड़ों युवा और शिक्षित लोग सड़क किनारे पकौड़े बेचने और अपने जीवन यापन के लिए मजदूरी करने को मजबूर हैं, उनके मां-बाप तथा परिवार जो यह सब देख रहे हैं, उनकी व्यथा को समझा जा सकता है. यह अत्यंत दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण और बेहद चिंताजनक है.

उन्होंने कहा, बसपा देश में नौजवानों के लिए ऐसी भयावह स्थिति पैदा करने के लिए केंद्र में भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस को भी बराबर की जिम्मेदार मानती है, जिसने लंबे समय तक एकछत्र राज किया और अपने कार्यकलापों की भुक्तभोगी बनकर केंद्र, उत्तर प्रदेश तथा अन्य काफी राज्यों से सत्ता से बाहर हो गई.

पढ़ें :-UP : 'एकला चलो रे' की घोषणा के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती की रणनीति

प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, यदि भाजपा भी कांग्रेस के नक्शे कदम पर ही चलती रही तो इस पार्टी की भी वही दुर्दशा होगी जो कांग्रेस की हो चुकी है. इस पर भाजपा को गंभीरता से सोचना चाहिए क्योंकि उसकी नीति और कार्यकलापों से न तो जनकल्याण हो रहा है और ना ही देश की आत्मनिर्भरता संभव हो पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details