नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने गुरुवार को कहा कि देश में कोविड-19 रोधी टीकों की दी गई खुराक की संख्या 100 करोड़ के पार होने का श्रेय केंद्र सरकार को दिया जाना चाहिए. वहीं उनकी ही पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इस पर कहा कि सरकार को श्रेय देना उन लाखों परिवारों का अपमान है, जिन्हें महामारी के दौरान कुप्रबंधन के कारण पीड़ा झेलनी पड़ी.
देश में कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक दी गई खुराक का आंकड़ा गुरुवार को 100 करोड़ को पार कर गया. देश में टीकाकरण मुहिम की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी. लोकसभा सदस्य थरूर ने इस पर ट्वीट किया, 'यह सभी भारतीय नागरिकों के लिए गर्व का विषय है. सरकार को इसका श्रेय देते हैं.'