दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

100 करोड़ खुराक पर केंद्र को बधाई दें या नहीं, कांग्रेस हुई 'दो फाड़' - शशि थरूर पवन खेड़ा सौ करोड़ वैक्सीनेशन

भारत में कोविड टीके की खुराक गुरुवार को 100 करोड़ की संख्या पार कर गई. इस अवसर पर पीएम मोदी ने पूरे देश को बधाई दी. हालांकि, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस किसी भी तरीके से केंद्र को बधाई देने के लिए तैयार नहीं है. पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने महामारी के दौरान कुप्रबंधन के लिए मोदी सरकार की आलोचना की. लेकिन कांग्रेस नेता शशि थरूर ऐसा नहीं मानते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को इसका श्रेय देना पड़ेगा.

Etv bharat
शशि थरूर

By

Published : Oct 21, 2021, 7:21 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने गुरुवार को कहा कि देश में कोविड-19 रोधी टीकों की दी गई खुराक की संख्या 100 करोड़ के पार होने का श्रेय केंद्र सरकार को दिया जाना चाहिए. वहीं उनकी ही पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इस पर कहा कि सरकार को श्रेय देना उन लाखों परिवारों का अपमान है, जिन्हें महामारी के दौरान कुप्रबंधन के कारण पीड़ा झेलनी पड़ी.

देश में कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक दी गई खुराक का आंकड़ा गुरुवार को 100 करोड़ को पार कर गया. देश में टीकाकरण मुहिम की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी. लोकसभा सदस्य थरूर ने इस पर ट्वीट किया, 'यह सभी भारतीय नागरिकों के लिए गर्व का विषय है. सरकार को इसका श्रेय देते हैं.'

उन्होंने यह भी कहा, 'कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान भीषण कुप्रबंधन और टीकों का ऑर्डर देने में विलंब के बाद सरकार अब आंशिक रूप से क्षतिपूर्ति कर पाई है। वह अपनी पहले की विफलताओं के लिए जवाबदेह है.'

थरूर के ट्वीट के जवाब में खेड़ा ने कहा, 'सरकार को श्रेय देना उन लाखों परिवारों का अपमान है जिन्हें कोविड महामारी के कुपबंधन के कारण पीड़ा झेलनी पड़ी और इसके असर के चलते वे अब भी पीड़ा बर्दाश्त रहे हैं.'

उन्होंने जोर देकर कहा,'श्रेय लेने से पहले प्रधानमंत्री को इन परिवारों से माफी मांगनी चाहिए. इसका श्रेय वैज्ञानिकों और चिकित्सा बिरादरी को जाता है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details