पटना : पिछले दिनों जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी की ओर से कई बयान आए थे. उसके बाद अब कांग्रेस की प्रदेश इकाई के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के नेता भी बिहार की हर राजनीतिक दांव पेज पर नजर बनाए हुए हैं. कांग्रेस विधायक दल के नेता ने तो जीतन राम मांझी, मुकेश सहनी और नीतीश कुमार को महागठबंधन की सरकार बनाने का निमंत्रण तक दे डाला.
''सहनी और मांझी भी अपने गठबंधन से खुश नहीं हैं. हम आह्वान करते हैं नीतीश जी का कि वो महागठबंधन में आएं. हमारी बात भी आलाकमान से हुई है. उन्होंने कहा है कि सब लोग मिलजुलकर महागठबंधन की सरकार बनाते हैं.''- अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक दल के नेता
कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने बीजेपी के अलावा सभी राजनीतिक दलों के विधायकों से भी अपील की है कि वे एकजुट हो और महागठबंधन की सरकार बिहार में बनाएं. ताकि बिहार में विकास कार्य अवरुद्ध ना हो. तमाम गतिविधियों पर पार्टी हाईकमान को भी सारी जानकारियां दी जा रही है.
बिहार के राजनीतिक बयानबाजी पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और नेता राहुल गांधी की भी नजर है. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को ठुकरा दिया था. बावजूद इसके जेडीयू के वरिष्ठ नेता का इस पर बयान बिहार की राजनीति में नया संदेश दे रहा है.