दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब कांग्रेस में आंतरिक कलह जारी, 25 विधायक पहुंचे दिल्ली

पंजाब कांग्रेस में जारी आंतरिक कलह के बीच 25 विधायक आज केंद्रीय आलाकमान से मिलने दिल्ली पहुंचे है. जहां वे एक तीन सदस्यीय टीम के सामने अपनी बात रखेंगे.

पंजाब में मुश्किल में कांग्रेस, 25 'बागी' विधायक पहुंचे दिल्ली
पंजाब में मुश्किल में कांग्रेस, 25 'बागी' विधायक पहुंचे दिल्ली

By

Published : May 31, 2021, 1:10 PM IST

Updated : May 31, 2021, 3:22 PM IST

नई दिल्ली :अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के पहले पंजाब में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. पार्टी में दो फाड़ की स्थिति बनती जा रही है. संकट को खत्म करने के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है, जो मामले को सुलझाने की कोशिश करेगी.

इस टीम की अगुवाई पंजाब मामले के प्रभारी हरीश रावत कर रहे हैं. उनके अलावा इसमें सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व सांसद जय प्रकाश अग्रवाल भी हैं.

पंजाब कांग्रेस के विधायक पहुंचे दिल्ली

आज यह टीम 25 विधायकों से दिल्ली में मुलाकात कर रही है. इन विधायकों में माझा के 6 विधायक, दोआबा के 6 विधायक और मालवा के 13 विधायक शामिल हैं. इसके नवजोत सिंह सिद्धू मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह गुरुवार या शुक्रवार को भी दिल्ली का दौरा करेंगे और तीन सदस्यीय पैनल से मुलाकात करेंगे.

ये भी पढ़ें :इस मुश्किल घड़ी में मुख्य सचिव को दिल्ली नहीं भेज सकती, ममता ने मोदी को लिखा पत्र

Last Updated : May 31, 2021, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details