दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मतगणना से पहले गोवा कांग्रेस अध्यक्ष का दावा- AAP के साथ चल रही बातचीत

गोवा विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को हुए थे और गुरुवार सुबह मतगणना शुरू होगी. राज्य में त्रिशंकु विधानसभा होने की संभावना है. ऐसे में कांग्रेस पिछले अनुभव से सीख लेते हुए अभी से तैयारी शुरू कर दी है.

Goa PCC Chief
गोवा कांग्रेस अध्यक्ष

By

Published : Mar 9, 2022, 9:35 PM IST

पणजी :कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि गोवा में त्रिशंकु विधानसभा होने की स्थिति में राज्य में सरकार बनाने के लिए समर्थन हासिल करने को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के साथ बातचीत चल रही है. गोवा विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को हुए थे और गुरुवार सुबह मतगणना शुरू होगी. प्रदेश कांग्रेस प्रमुख गिरीश चोडनकर ने संवाददाताओं से कहा कि आप नेता कांग्रेस नेताओं के साथ पहले से ही बातचीत कर रहे हैं. हालांकि, अभी इस पर 'आप' के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अमित पालेकर व किसी अन्य नेता की इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

चोडनकर ने कहा कि आप ने कहा है कि किसी भी परिस्थिति में वह भाजपा का समर्थन नहीं करेगी. उन्होंने दावा किया महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) भी कांग्रेस का समर्थन करेगी. उन्होंने कहा, 'एमजीपी को भाजपा द्वारा इतनी बार धोखा दिया गया है. सुदीन धवलीकर जैसे वरिष्ठ नेता को अपमानित किया गया और उन्हें कैबिनेट से बाहर कर दिया गया. एमजीपी निश्चित तौर पर भाजपा के साथ नहीं जाएगी.'

चोडनकर ने आरोप लगाया कि गोवा फॉरवर्ड पार्टी और एमजीपी के समर्थन से ही भाजपा 2017 में गोवा में सरकार बना सकी, लेकिन बाद में उसने इन पार्टियों को खत्म करने की कोशिश की. कांग्रेस नेता ने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी गोवा चुनाव जीतेगी.

यह भी पढ़ें- Pre-counting Analysis: अखिलेश की चुनौती, योगी की तैयारी, यूपी में अब किसकी बारी?

उन्होंने कहा, 'लड़ाई कांग्रेस और भाजपा के बीच कभी नहीं थी. मुकाबला पुरानी और नई कांग्रेस के बीच था.' चोडनकर का 'पुराने' से आशय परोक्ष तौर पर कांग्रेस के उन नेताओं से था, जो 2017 के बाद भाजपा में चले गए, जबकि 'नए' का प्रयोग ऐसे नेताओं के लिए किया गया है, जो वर्तमान में कांग्रेस के साथ हैं. उन्होंने कहा, 'नई कांग्रेस' जीतेगी, क्योंकि यह लोगों के दिलों में है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details