पणजी :कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि गोवा में त्रिशंकु विधानसभा होने की स्थिति में राज्य में सरकार बनाने के लिए समर्थन हासिल करने को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के साथ बातचीत चल रही है. गोवा विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को हुए थे और गुरुवार सुबह मतगणना शुरू होगी. प्रदेश कांग्रेस प्रमुख गिरीश चोडनकर ने संवाददाताओं से कहा कि आप नेता कांग्रेस नेताओं के साथ पहले से ही बातचीत कर रहे हैं. हालांकि, अभी इस पर 'आप' के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अमित पालेकर व किसी अन्य नेता की इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
चोडनकर ने कहा कि आप ने कहा है कि किसी भी परिस्थिति में वह भाजपा का समर्थन नहीं करेगी. उन्होंने दावा किया महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) भी कांग्रेस का समर्थन करेगी. उन्होंने कहा, 'एमजीपी को भाजपा द्वारा इतनी बार धोखा दिया गया है. सुदीन धवलीकर जैसे वरिष्ठ नेता को अपमानित किया गया और उन्हें कैबिनेट से बाहर कर दिया गया. एमजीपी निश्चित तौर पर भाजपा के साथ नहीं जाएगी.'
चोडनकर ने आरोप लगाया कि गोवा फॉरवर्ड पार्टी और एमजीपी के समर्थन से ही भाजपा 2017 में गोवा में सरकार बना सकी, लेकिन बाद में उसने इन पार्टियों को खत्म करने की कोशिश की. कांग्रेस नेता ने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी गोवा चुनाव जीतेगी.