दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने राफेल सौदे को लेकर साधा निशाना, उठाई जांच की मांग - congress hits out at centre over rafale deal

कांग्रेस ने राफेल सौदे में एक बिचौलिये से संबंधित आरोपों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर जवाब दें. सुरजेवाला ने सवाल किया एक बिचौलिया कैसे इतना शक्तिशाली हो सकता है कि वह सबसे बड़े रक्षा सौदे में मोदी सरकार के निर्णयों को प्रभावित कर दे? क्या इसकी गहन और स्वतंत्र जांच नहीं होनी चाहिए? उन्होंने कहा कि सरकार अब छिप नहीं सकती और उसे देश के लोगों को जवाब देना होगा.

राफेल सौदा
राफेल सौदा

By

Published : Apr 9, 2021, 10:27 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने राफेल सौदे में एक ‘बिचौलिये’ से संबंधित आरोपों को लेकर सरकार पर निशाना साधा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब की मांग की. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह आरोप भी लगाया कि इस विमान सौदे में भ्रष्टाचार हुआ है और सरकारी खजाने को 21,075 करोड़ रुपये की चपत लगी है.

उन्होंने एक फ्रांसीसी समाचार पोर्ट्ल की खबर का हवाला दिया, जिसमें दावा किया गया है कि राफेल सौदे में एक ‘बिचौलिये’ की भूमिका थी.

राफेल सौदा

सुरजेवाला ने सवाल किया एक बिचौलिया कैसे इतना शक्तिशाली हो सकता है कि वह सबसे बड़े रक्षा सौदे में मोदी सरकार के निर्णयों को प्रभावित कर दे? क्या इसकी गहन और स्वतंत्र जांच नहीं होनी चाहिए?

सुरजेवाला ने शुक्रवार को यह सवाल भी किया कि सरकार ने इस विमान सौदे से ‘भ्रष्टाचार निरोधक प्रावधान क्यों हटाए और क्या प्रधानमंत्री इससे अवगत थे? उन्होंने यह भी कहा कि इस पूरे मामले पर प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि सरकार अब छिप नहीं सकती और उसे देश के लोगों को जवाब देना होगा. कांग्रेस के इस नए आरोप पर भाजपा या सरकार की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, हालांकि कुछ ही दिन पहले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस विमान सौदे में किसी भी तरह की अनियमितता से इनकार करते हुए कहा था कि इस बारे में कांग्रेस के आरोप पूरी तरह निराधार हैं.

पढ़ें ; राहुल ने राफेल सौदे से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट को लेकर सरकार पर निशाना साधा

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है राहुल गांधी ने कहा है कि प्रिय छात्रों को पीएम मोदी ने बिना किसी डर और घबराहट के सवालों के जवाब दिए है. कृपया राफेल भ्रष्टाचार घोटाले में पैसा किसने लिया? किसने नष्ट किया? किसने बिचौलियों को प्रमुख रक्षा मंत्रालय के दस्तावेज दिए? इसके भी जवाब दे दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details