नई दिल्ली : कांग्रेस के पास राजस्थान में सत्ता बनाए रखने की काफी अच्छी संभावनाएं हैं, क्योंकि पिछले महीनों में जनता का मूड नाटकीय रूप से बदल गया है. उक्त बातें लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) ने गुरुवार को कही. उन्होंने बताया कि मुझे लगता है कि हमारे पास राज्य में सरकार विरोधी रुख को मात देने और सभी 200 सीटें जीतने का काफी अच्छा मौका है. बता दें कि गोगोई राजस्थान के लिए एआईसीसी स्क्रीनिंग कमेटी के प्रमुख भी हैं.
हालांकि राजस्थान में मतदाता हर पांच साल में सतारूढ़ पार्टी को बदल देते हैं. वहीं हाल ही में कांग्रेस ने कहा था कि पार्टी शुरुआती लाभ के लिए सितंबर में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर देगी. कांग्रेस नेता गोगोई ने कहा कि पार्टी के अंदर इस बारे में चर्चा की जा रही है. मैं यह नहीं कहूंगा कि हमने कोई लक्ष्य निर्धारित किया है लेकिन हम जल्द तैयारी शुरू करना चाहते हैं. इसके मद्देनजर विधानसभा सीटों की समीक्षा के लिए मैं 28 से 31 अगस्त तक जयपुर में रहूंगा. इसी क्रम में एक दिन के लिए मैं उदयपुर भी जाऊंगा.
गोगोई के मुताबिक इस बार राजस्थान में टिकट वितरण महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इससे चुनावी राज्य मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी एक संदेश जाएगा. एक साथ तीन राज्यों के चुनावों को 2024 के राष्ट्रीय चुनावों से पहले सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है. गोगोई ने कहा कि राजस्थान में संभावित उम्मीदवारों के चयन के लिए जीतने की क्षमता ही हमारा एकमात्र मानदंड होगा. मैं सभी सीटों की ताकत और कमजोरी को देखूंगा क्योंकि प्रत्येक सीट महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि हम हर सीट पर विस्तृत चर्चा करेंगे. इस प्रयास में मुझे मुख्यमंत्री, राज्य इकाई प्रमुख और अन्य जैसे वरिष्ठ नेताओं के अनुभव से भी मार्गदर्शन मिलेगा. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि पार्टी राजस्थान में आश्वस्त है, लेकिन सावधानी के साथ आगे बढ़ रही है.