नई दिल्ली : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने विवादित बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर आर्टिकल 370 की बहाली पर फिर से विचार किया जाएगा. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता ने पार्टी के रुख को स्पष्ट किया और कहा कि कांग्रेस ने अपने प्रस्ताव (दिनांक 6 अगस्त 2019) में जम्मू-कश्मीर पर अपनी स्थिति स्पष्ट रूप से बताई है.
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के अगस्त 2019 के अपने प्रस्ताव में जम्मू-कश्मीर पर अपनी स्थिति स्पष्ट रूप से बताई है. यह पार्टी का एकमात्र आधिकारिक स्टैंड है और मैं सभी पार्टी नेताओं से इसका उल्लेख करने का आग्रह करता हूं.
बता दें कि लीक हुआ ऑडियो 12 मई का है. दिग्विजय सिंह का यह बयान सोशल मीडिया ऐप क्लबहाउस के एक कथित वीडियो लीक में सामने आया है. वीडियो में पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जब कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया गया, तब लोकतांत्रिक मूल्यों का ध्यान नहीं रखा गया. सभी को बंद कर दिया गया. यह अत्यंत दुखद था. इसलिए जब हम सत्ता में वापस आते हैं, तो आर्टिकल 370 को वापस लाने के मुद्दे पर फिर से विचार करेंगे.
दिग्विजय सिंह ने इसके उत्तर में कहा कि समाज के लिए जो चीज सबसे ज्यादा खतरनाक है, वो है धार्मिक कट्टरवाद. चाहे वो हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई किसी भी धर्म से जुड़ी हुई हो. धार्मिक कट्टरवाद नफरत की तरफ ले जाती है, और नफरत से हिंसा होती है.