दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने सरकार को 15 अप्रैल तक चाणक्यपुरी स्थित फ्लैट खाली करने दिया आश्वासन : सूत्र

कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल ने कहा है कि पार्टी चाणक्यपुरी स्थित फ्लैट को 15 अप्रैल तक खाली कर देगी (Congress has assures govt to vacate Chanakyapuri flat). संपदा निदेशालय ने पार्टी को कारण बताओ नोटिस जारी कर फ्लैट खाली करने को कहा था.

Congress has assures govt to vacate Chanakyapuri flat
कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल

By

Published : Apr 4, 2022, 10:24 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय को आश्वासन दिया है कि वह 15 अप्रैल तक लुटियंस दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित एक फ्लैट खाली कर देगी. आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. संपदा निदेशालय ने पार्टी को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक फ्लैट खाली करने को कहा था, जिस पर पहले चाणक्यपुरी में पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी के सहयोगी विंसेंट जॉर्ज काबिज थे.

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल ने लिखित में कहा है कि पार्टी चाणक्यपुरी स्थित फ्लैट को 15 अप्रैल तक खाली कर देगी. सूत्रों ने बताया कि 25 मार्च को जारी बेदखली नोटिस में निदेशालय ने फ्लैट के 'अनधिकृत कब्जे' की बात कही और इसे खाली करने के लिए कहा. नोटिस में कहा गया है कि आवास का आवंटन 2013 में निदेशालय ने रद्द कर दिया था.

अधिकारियों के अनुसार चाणक्यपुरी आवास में तय समय से अधिक रहने के लिए कांग्रेस पर लगभग तीन करोड़ रुपये का क्षतिपूर्ति शुल्क लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पार्टी को तीन कार्य दिवस के भीतर नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया था. इस बीच, 10 पंडित पंत मार्ग बंगला खाली करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. सी. सारंगी पर मंगलवार को बेदखली की कार्यवाही शुरू की जाएगी. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि बुधवार को भाजपा के लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया के खिलाफ भी इसी तरह की कार्यवाही शुरू की जाएगी और पुलिस बल से सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध किया गया है.

पढ़ें- राम विलास पासवान को आवंटित बंगला कराया गया खाली, सालभर पहले मिला था नोटिस

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details