ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन रायपुर: छत्तीसगढ़ में ईडी के रेड के खिलाफ कांग्रेस के विरोध प्रदर्शनों पर भाजपा ने हमला किया है. भाजपा के प्रवक्ता राजेश मूणत ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि "अगर भ्रष्टाचार नहीं किया, तो किस बात से डर रहे हैं जनाब, जांच एजेंसी सबूतों के आधार पर कार्रवाई करतीं हैं. विरोध कर रही कांग्रेस पर यह 2 मुहावरे सटीक बैठते हैं..'चोर मचाये शोर', 'चोर की दाढ़ी में तिनका'.
कांग्रेस का भाजपा पर हमला:ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर करारा वार किया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ऑफिशियल ट्वाटर हैंडल से ट्वाट कर कांग्रेस ने लिखा, "छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा की "EDगर्दी" को समझ चुकी है...आज छत्तीसगढ़ की सड़कें चीख-चीख कर कह रही है- जब जब मोदी डरता है, ED को आगे करता है. #लड़ेंगे_जीतेंगे ."
कई नेताओं के घर अब भी ईडी कार्रवाई कर रही: सोमवार को सुबह छत्तीसगढ़ में कई बड़े कांग्रेस नेताओं के घर ईडी ने दबिश दी. इस रेड के दौरान रात डेढ़ बजे तक विधायक देवेंद्र यादव समेत कई कांग्रेसी नेताओं के घर ईडी कार्रवाई करती रही. कांग्रेस के नेताओं के घर पर ईडी की रेड अब भी चल रही है. सोमवार की सुबह ईडी ने राज्य के 9 लोगों के घर दबिश दी. जिसमें 8 लोगों के घर ईडी की कार्रवाई देर रात तक जारी रही. वहीं श्रम विभाग अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल के निवास पर अब भी ईडी की कार्रवाई चल रही है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh ED Raid छापेमारी से बौखलाए कांग्रेसी, ईडी दफ्तर की घेराबंदी
छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक घमासान: ईडी के कार्रवाई से छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस नेता और समर्थक सड़क ईडी के विरोंध में सड़कों पर उतर आए हैं. वहीं मंगलवार को ईडी के रेड के विरोध में कांग्रेसी ईडी के दफ्तर का घेराव करने के लिए तैयारी कर रही है. जिसमें में कांग्रेसी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हो सकते हैं.
ईडी के छापे से कांग्रेसी कार्यकर्ता आग बबूला:छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के घर ईडी कार्रवाई को लेकर बवाल मचा हुआ है. ईडी की कार्रवाई के विरोध के कारण कुछ स्थानों पर तनाव भी निर्मित हो गई थी. क्योंकि ईडी ने कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं के घर पर छापा मारा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महाअधिवेशन से पहले ईडी के छापे से कांग्रेसी कार्यकर्ता आग बबूला हैं. उनका आरोप है कि केंद्र की मोदी सरकार के इशारे पर ईडी छापा मार रही है. केंद्र की मोदी सरकार हमारे अधिवेशन से घबरा गई है, इसलिए ईडी से कार्रवाई करवा रही है.
ईडी की रेड को लेकर जगदलपुर में प्रदर्शन
ईडी की रेड को लेकर जगदलपुर में प्रदर्शन: जगदलपुर ईजी की रेड को लेकर जगदलपुर में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने भाजपा कार्यालय का घेराव किया. इस घेराव में बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए. पुलिस ने भाजपा कार्यालय के नजदीक बने बेरिगेड्स में कांग्रेसियों को रोक लिया. इस दौरान आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी हुई.