राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला का विवादित बयान. कैथल: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में अभी भले ही वक्त है, लेकिन सूबे में राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी चरम पर पहुंच चुकी है. चुनावी साल में राजनेता अक्सर अपने बयानों के लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं. इसी बीच कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला का विवादास्पद बयान सामने आया है. रविवार को कैथल में कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए रणदीप सुरजेवाला बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर जमकर बरसे. रणदीप सुरजेवाला यहीं नहीं रुके, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों और वोटर्स को राक्षस प्रवृत्ति की कह डाला.
ये भी पढ़ें:Randeep Surjewala on BJP: नूंह हिंसा के लिए बीजेपी-जेजेपी सरकार जिम्मेदार, CM और डिप्टी सीएम सत्ता की मलाई में व्यस्त- रणदीप सुरजेवाला
दरअसल, कैथल के उदय सिंह किले पर कांग्रेस पार्टी की तरफ से जन आक्रोश प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने की. इस दौरान मंच पर उनके साथ किरण चौधरी भी उपस्थित रहीं. जनसभा को संबोधित करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर विवादित बयान दिया.
उन्होंने कहा कि, 'जो भी वोटर्स भारतीय जनता पार्टी को वोट देता है या उसका समर्थक है, वह राक्षस प्रवृत्ति का आदमी है, मैं आज इस महाभारत की धरती से उसको श्राप देता हूं.'
बता दें कि, हरियाणा सरकार की गलत नीतियों के कारण लोगों को आ रही समस्याओं को लेकर पूरे रणदीप सिंह सुरजेवाला, किरण चौधरी और कुमारी सैलजा प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जनसभाओं को संबोधित कर सरकार के नाम ज्ञापन दे रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को कैथल के उदय सिंह किले पर भी जन आक्रोश प्रदर्शन सभा का आयोजन किया गया था. जन आक्रोश रैली में हजारों की संख्या में उनके समर्थक पहुंचे थे. सबसे पहले जनसभा को संबोधित करते हुए किरण चौधरी ने सरकार की गलत नीतियों को लोगों के सामने रखा.
ये भी पढ़ें:BJP-JJP सरकार ने हरियाणा के युवाओं के भविष्य को बेचा, 2024 में सत्ता परिवर्तन नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन: रणदीप सुरजेवाला
उसके बाद रणदीप सुरजेवाला ने विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, 3 लाख 59 हजार बच्चों ने 4 साल में पेपर पास किया, लेकिन खट्टर साहब उन बच्चों को पेपर में बैठने की इजाजत नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि, युवाओं को नौकरी भले ही अभी ना दें, लेकिन उन्हें परीक्षा में बैठने का तो मौका दिया जाए.