दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस के G-23 नेताओं का बयान- भाजपा को चुनौती देने के लिए अच्छा विकल्प जरूरी

पांच राज्यों में हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बुरी हार के बाद एक बार फिर पार्टी के भीतर विरोध के सुर उठने लगे हैं. कांग्रेस के 'असंतुष्ट' नेताओं का समूह यानी जी-23 पार्टी नेतृत्व में परिवर्तन की मांग को लेकर एकजुट दिख रहा है. जी-23 के नेता एक बार फिर दिल्ली में वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के आवास पर जमा हुए.

congress g23-leaders-meeting
कांग्रेस

By

Published : Mar 16, 2022, 7:43 PM IST

Updated : Mar 16, 2022, 11:09 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के 'जी-23' समूह के नेताओं ने बुधवार को बैठक कर पार्टी की वर्तमान स्थिति और आगे की रणनीति पर चर्चा की. राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के आवास पर हुई इस बैठक में कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, शशि थरूर और कई अन्य नेता शामिल हुए.

बैठक के बाद 'जी-23' समूह के नेताओं ने बयान जारी कर कहा कि हम कांग्रेस से 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए विश्वसनीय विकल्प के लिए राह तैयार करने को लेकर समान विचारधारा वाली ताकतों के साथ बातचीत शुरू करने की मांग करते हैं. बयान में कहा गया है कि सभी स्तरों पर सामूहिक, समावेशी नेतृत्व और निर्णय लेने के मॉडल को अपनाना कांग्रेस के लिए एकमात्र रास्ता है.

कांग्रेस के G-23 नेताओं का बयान

बैठक में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने कहा कि गुलाम नबी आजाद के बुलावे पर वह यहां डिनर के लिए आए थे.

कांग्रेस नेता विवेक तन्खा का बयान

सूत्रों का कहना है कि 'जी 23' के नेताओं ने कई ऐसे नेताओं को भी न्योता दिया था जो इस समूह का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन पार्टी के भीतर बदलाव चाहते हैं. इस समूह के प्रमुख सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने एक साक्षात्कार में कहा है कि गांधी परिवार को कांग्रेस का नेतृत्व छोड़ देना चाहिए और किसी अन्य को मौका देना चाहिए. उनके इस बयान को लेकर कांग्रेस की चांदनी चौक जिला इकाई ने बुधवार को एक प्रस्ताव पारित कर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से 'पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने' के लिए सिब्बल के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का अनुरोध किया. सिब्बल चांदनी चौक निर्वाचन क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं.

कांग्रेस के भीतर बदलाव की मांग कर रहे इस समूह पर गांधी परिवार के नेताओं ने भी हमले तेज कर दिए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के बाद भी 'जी-23' समूह के नेता बार-बार बैठकें करके पार्टी को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पूरी कांग्रेस में कोई भी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को कमजोर नहीं कर सकता तथा पार्टी के सभी लोग उनके साथ हैं.

'जी-23' के नेताओं की इस बैठक से तीन दिन पहले गत रविवार को सीडब्ल्यूसी की बैठक हुई थी जिसमें पार्टी नेताओं ने सोनिया गांधी के नेतृत्व में विश्वास जताया था और उनसे आग्रह किया था कि वह कांग्रेस को मजबूत करने के लिए जरूरी कदम उठाएं. कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं के इस समूह ने अपनी सक्रियता उस वक्त बढ़ाई है जब पार्टी को हालिया विधानसभा चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें- BJP Leaders Meeting: भाजपा ने चार राज्यों में सरकार गठन की कवायद तेज की

Last Updated : Mar 16, 2022, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details