नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मचे घमासान के बीच जी23 के नेताओं की बैठक आनंद शर्मा के आवास पर हुई. बैठक में मनीष तिवारी, पृथ्वीराज चव्हाण, बीएस हुड्डा समेत कांग्रेस जी23 खेमे के नेता मौजूद थे.
आनंद शर्मा के आवास से निकलते हुए पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि 'अच्छा है कि पार्टी में लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव हो रहे हैं. हमने निष्पक्ष चुनाव के लिए सोनिया गांधी को धन्यवाद दिया. देखते हैं कौन नामांकन दाखिल करेगा. हमने कुछ नाम सुने हैं. हम मैदान में सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार का समर्थन करेंगे.'
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि 'नामांकन पत्र जमा करने, दाखिल करने और वापस लेने में दिन बीत जाते हैं. उस समय निर्णय लिया जाएगा. अंग्रेजी में इसे 'राजनीति में संभावनाओं की प्रबलता' कहा जाता है.' उन्होंने कहा कि 'अभी तक किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है. एक बार यह हो जाने के बाद, चिंतन होगा. लोकतांत्रिक प्रक्रिया शुरू हो गई है.'
मनीष तिवारी ने कहा कि बीएस हुड्डा, आनंद शर्मा, पृथ्वीराज चव्हाण और मैं विचार-विमर्श के लिए बैठे, घटनाओं पर चर्चा की. देखते हैं कल क्या होता है. वहीं, सूत्रों का ये भी कहना है कि ऐसी संभावना है कि पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए समूह का कोई नेता कल नामांकन दाखिल करेगा.