कोयंबटूर :कांग्रेस पार्टी की केरल इकाई के नेता को कोयंबटूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में (Coimbatore international airport) लिया गया. पकड़े गए कांग्रेस नेता पर बिना वैध दस्तावेजों के रिवॉल्वर और जिंदा गोला-बारूद ले जाने का आरोप (carrying revolver and live ammunition) है.
तमिलनाडु पुलिस के अनुसार, मंगलवार को हिरासत में लिए गए कांग्रेस पदाधिकारी की पहचान केएसबीए थंगल (KSBA Thangal) के रूप में हुई है. थंगल केरल के पलक्कड़ जिले में पट्टांबी म्युनिसिपल (Pattambi Municipal Palakkad Kerala) के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं.
थंगल के पास बंदूक और सात गोलियां पाई गईं, लेकिन उनके पास इससे संबंधित वैध कागजात न होने के कारण उन्हें हिरासत में लिया गया.
पुलिस ने बताया कि थंगल अमृतसर जा रहे थे और हवाई अड्डे से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाले थे. सामान की स्कैनिंग करते समय, एयर लाइन कर्मचारियों को रिवॉल्वर का पता लगा. एयरपोर्ट कर्मियों ने सीआईएसएफ को तत्काल इसकी सूचना दी.