दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस केंद्र की सत्ता में आने के बाद जाति आधारित गणना कराएगी: राहुल गांधी

Congress Nagpur rally: कांग्रेस की रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है. उन्होंने कहा कि एक तरफ युवाओं पर आक्रमण किया जा रहा है और दूसरी तरफ हिंदुस्तान के 2-3 अरबपतियों को देश का पूरा धन दिया जा रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि हम केंद्र की सत्ता में आने के बाद जाति आधारित जनगणना कराएंगे.

mega rally of Congress in Nagpur
Etv Bharनागपुर में कांग्रेस की महारैली,at

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 28, 2023, 12:51 PM IST

Updated : Dec 28, 2023, 7:04 PM IST

नागपुर : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी केंद्र की सत्ता में आने के बाद जाति आधारित गणना कराएगी. गांधी ने कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस के मौके पर महाराष्ट्र के नागपुर में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि देश में बेरोजगारी पिछले 40 वर्ष में अपने उच्चतम बिंदु पर पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि केंद्र की सत्ता में आने के बाद उनकी पार्टी जाति आधारित गणना कराएगी.

कांग्रेस ने 'हैं तैयार हम' नामक रैली के जरिये अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए अपने अभियान की शुरुआत की है. गांधी ने कहा कि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है. उन्होंने कहा, 'भाजपा के विपरीत, कांग्रेस का एक कनिष्ठ कार्यकर्ता भी पार्टी के शीर्ष नेताओं पर सवाल उठा सकता है और उनसे असहमत हो सकता है.' उन्होंने दावा किया कि कुलपतियों की नियुक्ति योग्यता के आधार पर नहीं बल्कि इसलिए की जाती है क्योंकि वे एक विशेष संगठन से होते हैं.

उन्होंने कहा, 'आज़ादी से पहले हिंदुस्तान की जनता, महिलाओं के कोई अधिकार नहीं थे. दलितों को छुआ नही जाता था, यह आरएसएस कि विचारधारा है. यह हमने बदला है और वे फिर इसे वापस लाना चाहते हैं, हिंदुस्तान आज़ादी से पहले जहां था वे वहां उसे लौटाना चाह रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'एक तरफ युवाओं पर आक्रमण किया जा रहा है और दूसरी तरफ हिंदुस्तान के 2-3 अरबपतियों को देश का पूरा धन दिया जा रहा है.1,50,000 युवाओं को हिंदुस्तान की सेना और वायु सेना के लिए चुन लिया गया था. मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना लागू की और इन युवाओं को आर्मी और वायु सेना में नहीं आने दिया गया.' बेरोजगारी पिछले 40 वर्ष में अब सबसे अधिक है.

इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महाराष्ट्र तथा अन्य राज्यों के कई शीर्ष पार्टी नेताओं ने हिस्सा लिया जबकि पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रैली में शामिल नहीं हुईं. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर 'इंडिया' गठबंधन एकजुट रहा तो भाजपा कहीं नहीं दिखेगी. खड़गे ने लोगों से लोकतंत्र और देश को बचाने के लिए 'इंडिया' गठबंधन का समर्थन करने का आह्वान किया.

इससे पहले कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा , 'केवल कांग्रेस पार्टी ही देश को एकजुट रख सकती है और गांधी परिवार ने हमेशा कांग्रेस को एकजुट रखा है. कांग्रेस पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता किसी भी स्तर तक पहुंच सकता है। यह पार्टी की व्यापकता को दर्शाता है.'

वहीं महाराष्ट्र में विपक्षी नेता विजय वडेट्टीवार ने विश्वास जताया था कि कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर देश के हृदय में होने वाली यह बैठक ऐतिहासिक होगी और देश का मार्गदर्शन करेगी. वडेट्टीवार ने कहा था कि इस साल का स्थापना दिवस सभी को याद रहेगा और इस बार सभा में भारी भीड़ देखने को मिलेगी. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आज से प्रचार अभियान शुरू करेगी. बैठक का महत्व इसलिए बढ़ गया है क्योंकि यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का मुख्यालय है. साथ ही ऐतिहासिक 'दीक्षाभूमि' भी है. इस बैठक से पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, गुरुवार को नागपुर में कांग्रेस के स्थापना दिवस पर भारतीय जनता पार्टी की अत्याचारी और अहंकारी सरकार को उखाड़ फेंकने की शपथ लेकर परिवर्तन का संदेश दिया जाएगा.

हजारों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान ने अत्याचारी अंग्रेजों को देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया. स्वतंत्रता आंदोलन में महाराष्ट्र का बहुत बड़ा योगदान रहा है. आज फिर देश को बचाने की लड़ाई महाराष्ट्र से शुरू हो रही है. जवाहरलाल नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक, सभी ने कांग्रेस की सत्ता के 60 वर्षों के दौरान भारत को महाशक्ति बनाने का प्रयास किया लेकिन दुर्भाग्य से पिछले 10 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देश का अपमान किया है.

बीजेपी जाति-धर्म के नाम पर सांप्रदायिक तनाव पैदा कर देश को पतन की ओर ले जा रही है. पटोले ने यह भी कहा कि बीजेपी विपक्ष की आवाज दबाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और आयकर विभाग का दुरुपयोग कर रही है. बैठक को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता पिछले दस दिनों से दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने जानकारी दी है कि इस साल का स्थापना दिवस सभी को याद रहेगा.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस पार्टी का 139वां स्थापना दिवस: खड़गे ने फहराया पार्टी का झंडा
Last Updated : Dec 28, 2023, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details