जयपुर/ रायपुर : कांग्रेस ने कथित टूलकिट मामले में भाजपा नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का सहारा लिया है. इसी क्रम में कांग्रेस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत कई नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष के खिलाफ राजस्थान की जयपुर के बजाज नगर थाने में एफआईआर हुई है. कांग्रेस के सचिव जसवंत गुर्जर ने यह एफआईआर दर्ज करवाई. उन्होंने भाजपा नेताओं पर टूलकिट बनाकर कांग्रेस की छवि खराब करने का आरोप लगाया है.
जसवंत गुर्जर ने एफआईआर में कहा है कि इन नेताओं ने आपस में षडयंत्र रचते हुए कांग्रेस पार्टी के रिसर्च विभाग के नाम से टूलकिट का कूटरचित दस्तावेज बनाकर अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किए हैं. इन भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है.
'कोरोना काल में झूठ और पाखंड का सहारा ले रही भाजपा'
जसवंत गुर्जर ने कहा कि अभी कोरोना काल में भाजपा को मानव सेवा का कार्य करना चाहिए, लेकिन यह अपनी धूमिल हुई छवि को चमकाने के प्रयास में झूठ, पाखंड और फरेब के सहारे कार्य कर रही है, जो आज तक के भारतीय राजनीति के इतिहास में कभी नहीं हुआ है.
जसवंत गुर्जर ने कहा कि चुनाव में हार-जीत, इससे पहले भी हुई है. विपदा पहले भी आई है. सत्ता और विपक्ष ने उनका मिलकर मुकाबला किया है, लेकिन भाजपा केंद्र में सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. राज्य में विपक्ष के नेता मात्र आरोप और ब्यानबाजी की राजनीति कर अपनी छवि बनाने और दूसरों की छवि धूमिल करने में लगे हैं, जो सही नहीं है. जनता सब देख रही है.