बेंगलुरु:सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट और वीडियो पोस्ट करके राष्ट्रीय कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बदनाम करने के आरोप में हाई ग्राउंड पुलिस स्टेशन में भाजपा के राष्ट्रीय आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अपनी शिकायत में, केपीसीसी संचार विभाग के सह-अध्यक्ष रमेश बाबू ने मालवीय पर गलत सूचना फैलाकर 'मतदाताओं के बीच दुश्मनी पैदा करने की साजिश' करने का आरोप लगाया. शिकायत 17 जून को अमित मालवीय के एक ट्वीट पर आधारित है.
केपीसीसी संचार विभाग के सह-अध्यक्ष रमेश बाबू की शिकायत पर अमित मालवीय के खिलाफ हाई ग्राउंड पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 153बी के तहत धार्मिक भावनाओं को भड़काने, 120बी साजिश और 505 धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. अमित मालवीय ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें दिखाया गया है कि राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं तो देश के बारे में निम्न स्तर की बातें करते हैं. साथ ही राहुल गांधी को चरमपंथियों से भी ज्यादा खतरनाक बताकर उनका मजाक उड़ाया गया है.