नई दिल्ली:मोदी सरनेम मामले मेंराहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने आज सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की. कोर्ट ने तत्काल सुनवाई की इस याचिका को मंजूर करते हुए 21 जुलाई की तारीख तय की. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और कांग्रेस के सीनियर लीडर अभिषेक मनु सिंघवी की ओर से यह याचिका दाखिल की गई.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राहुल गांधी मानहानि मामले में सजा पर रोक लगाने के लिए आज सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई. काफी समय से इस बात पर चर्चा की जा रही थी सजा पर रोक लगाने के लिए शीर्ष अदालत में याचिका दायर की जाएगी. कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने राहुल की सजा के मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के संकेत दिए थे. बता दें कि गुजरात उच्च न्यायालय ने 7 जुलाई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करते हुए उनकी मांगों को खारिज कर दिया था. इसके बाद से ही कांग्रेस नेताओं ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की बात कही थी.