नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने आंदोलनरत किसानों का समर्थन किया है, जो अपनी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून की गारंटी की मांग पर अड़े हुए हैं.
गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा ने 29 नवंबर को संसद सत्र के दौरान प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली को स्थगित करने का एलान किया है. जिसके बाद कांग्रेस का यह बयान आया है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि हम किसानों के साथ खड़े हैं. यह आंदोलन किसानों का है इसलिए यह उनकी रणनीति के अनुसार होगा, किसानों मांग सही है. राजनीतिक दल जो करने में विफल रहे, उसे किसानों ने कर दिखाया है. हम उन्हें नमन करते है.
इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शनिवार को बताया कि तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने वाला विधेयक (farm laws repeal bill 2021) शीतकालीन सत्र 2021 के पहले दिन संसद में पेश किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फसल विविधता, शून्य-बजट खेती एमएसपी प्रणाली को और अधिक पारदर्शी व इससे जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक समिति गठित करने की घोषणा की है.