नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी ने गांधी परिवार पर एक बार फिर से हमला बोला है. भाजपा ने कांग्रेस के वर्तमान और पूर्व अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के आरोप दोहराते हुए देश में परिवारवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी बताया है. यही नहीं भाजपा ने राजीव गांधी फाउंडेशन में लिए गए चंदे में देश विरोधी ताकतों से भी चंदा लेने का आरोप को भी एक बार फिर से दोहराया.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार विकास का मार्ग प्रशस्त कर रही है, लेकिन इस देश में कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्हें जब तक कार्यों में विघ्न डालने का मौका नहीं मिलता, उन्हें असुविधा होने लगती है. कांग्रेस इसी विघ्न संतोषी मनोवृत्ति की पार्टी है.' भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा, 'कांग्रेस ने न सिर्फ देश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया बल्कि कांग्रेस के बाद से ही देश में परिवारवाद भी पनपा.
उन्होंने कहा की 'भारत की राजनीति में भ्रष्टाचार, परिवारवाद और घातक तुष्टिकरण से भरे हुए अल्पसंख्यकवाद के युग प्रवर्तक और सभी तथाकथित सेकुलर दलों की पथ प्रदर्शक रही कांग्रेस पार्टी, यदा कदा प्रवचन की मुद्रा में रहती है और किसी न किसी प्रकार से निराधार आरोप लगाने की प्रयास करती है.' भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने अग्निवीर योजना पर हो रहे विरोध पर भी कटाक्ष किया और नाम लिए बिना सांकेतिक रूप से कांग्रेस को विकास विरोधी पार्टी बताया.