लखनऊ : हाल ही में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मथुरा से रथ यात्रा शुरू की थी, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लखनऊ से लोकसभा चुनाव लड़ चुके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) भी शिवपाल के साथ रथ पर सवार दिखे थे.
कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता लगातार पार्टी छोड़ रहे थे, ऐसे में यह भी कयास लगाए जाने लगे कि आचार्य प्रमोद कृष्णम भी कांग्रेस से हाथ छुड़ाकर शिवपाल के साथ जा सकते हैं, लेकिन मंगलवार को प्रियंका गांधी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस वाले मंच पर आचार्य प्रमोद कृष्णम भी मौजूद थे. उन्होंने खुद इस तरह की सभी अटकलों को खारिज कर दिया.
इस दौरान प्रियंका ने एक मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की तरफ से 2022 के विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 40 प्रतिशत टिकट देने का ऐलान कर दिया. इसके गवाह आचार्य प्रमोद कृष्णम भी बने.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में 40% महिलाओं को टिकट दिए जाएंगे, यह घोषणा राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने की. इस निर्णय का स्वागत होना चाहिए. यह एक ऐतिहासिक फैसला है. इसकी सराहना होनी चाहिए और इसका समर्थन किया जाना चाहिए.