नई दिल्ली :कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को आरएसएस से जुड़े एनजीओ सेवा इंटरनेशनल पर गंभीर आरोप लगाए और सोशल मीडिया दिग्गज जैक डोरसे के सीईओ द्वारा दी गई $ 2.5 मिलियन की वित्तीय सहायता की न्यायिक जांच की मांग की है.
डोरसे ने कोविड -19 महामारी के दौरान भारत के राहत कार्य में सहयोग देने के लिए तीन एनजीओ को 15 मिलियन डॉलर का दान दी थी. इन तीन एनजीओ में सेवा इंटरनेशनल का नाम भी शामिल है, जो दक्षिणपंथी आरएसएस से संबद्ध है.दान दिए जाने के एक दिन बाद कांग्रेस ने यह मांग की है.
इस मामले पर बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने कहा कि जिस तरह से आरएसएस से जुड़े स्वयंसेवी संगठन ट्विटर से पैसा कमा रहे हैं, क्या यह सत्ता का दुरुपयोग नहीं है? पूरी दुनिया भाजपा के पैसे और सत्ता के लालच के बारे में जानती है, लेकिन इस तरह से पैसे हासिल करना न केवल यह साबित करता है कि यह सत्ता का दुरुपयोग है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि वे निश्चित रूप से बदले में इसका लाभ देंगे. उन्होंने मांग की इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए.
यह पैसा क्यों आवंटित किया जा रहा है? इस धन का उपयोग कहां किया जा रहा है? पूरा देश जानना चाहता है कि इस सहायता का उपयोग कोविड -19 के राहत कार्य के लिए किया जाएगा या आरएसएस के लाभ के लिए,