दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्र सरकार 'आपदा में अवसर वाली सरकार', जरूरी चिकित्सा उपकरणों से जीएसटी हटाई जाए: कांग्रेस

कांग्रेस ने केंद्र सरकार से कहा है कि उसे कोरोना महामारी से निपटने के लिए जरूरी चिकित्सा उपकरणों को जीएसटी से मुक्त किया जाना चाहिए. पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने दावा किया कि टीके, रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन सांद्रक से जीएसटी हटा दी जाए तो देश के लोगों को 6000 करोड़ रुपये का फायदा होगा.

By

Published : May 12, 2021, 7:16 PM IST

Updated : May 12, 2021, 9:07 PM IST

गौरव वल्लभ
गौरव वल्लभ

नई दिल्ली : कांग्रेस ने बुधवार को केंद्र सरकार पर 'आपदा में अवसर वाली सरकार' होने का आरोप लगाया और कहा कि उसे अपना राजधर्म निभाते हुए कोरोना महामारी से निपटने के लिए जरूरी चिकित्सा उपकरणों को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे से मुक्त करना चाहिए.

केंद्र पर निशाना साधा

पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने यह दावा भी किया कि अगर टीकों, ऑक्सीजन सांद्रक और रेमडेसिविर इंजेक्शन से जीएसटी हटा ली जाए तो जनता एवं राज्य सरकारों को 6000 करोड़ रुपये का वार्षिक फायदा होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्यों और निजी अस्पतालों द्वारा खरीदे जा रहे टीकों पर जीएसटी के रूप में 3000 करोड़ रुपये के करीब एकत्र करेगी.

पढ़ें -8 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ डॉ हर्षवर्धन की बैठक, टीकाकरण पर हुआ मंथन

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'टीके पर पांच फीसदी पर जीएसटी ली जा रही है. यह सरकार रेमडेसिविर इंजेक्शन पर 12 फीसदी और ऑक्सीजन सांद्रक पर 12 फीसदी की जीएसटी वसूल रही है. वेंटिलेटर, मेडिकल ऑक्सीजन पर भी 12 फीसदी तथा एंबुलेंस पर 28 फीसदी की जीएसटी ली जा रही है.'

वल्लभ ने कहा, 'यह सरकार आपदा में अवसर वाली सरकार' है. मेरा सरकार से कहना है कि वह इतनी बेरहम नहीं बने. वह सकारात्मकता का प्रसार करने की बात करती है, लेकिन जीएसटी वसूल रही है. क्या देश के लोगों ने आप (सरकार) पर विश्वास जताकर पाप कर दिया कि उनके साथ आप यह व्यवहार कर रहे हैं?

पढ़ें -कोविड-19 का भारत में मिला स्वरूप 44 देशों में पाया गया

उन्होंने दावा किया, 'टीके, रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन सांद्रक से जीएसटी हटा दी जाए तो देश के लोगों को 6000 करोड़ रुपये का फायदा होगा. इन 6000 करोड़ रुपये से 12 लाख ऑक्सीजन सांद्रक खरीदे जा सकते हैं. इतने पैसे में 20 करोड़ लोगों को टीके लगाए जा सकते हैं. इतने पैसे से छह नए एम्स खोले जा सकते हैं.'

कांग्रेस प्रवक्ता ने सरकार से आग्रह किया, 'सरकार अपना राजधर्म निभाए और जरूरी चिकित्सा उपकरणों से जीएसटी हटाए.' उन्होने कहा कि सिर्फ बातें करने से सकारात्मकता नहीं आएगी, बल्कि इस महामारी से लड़ने के लिए जरूरी कदम उठाने के बाद ही सकारात्मकता की बात हो सकती है.

Last Updated : May 12, 2021, 9:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details