नई दिल्ली : कांग्रेस ने बुधवार को केंद्र सरकार पर 'आपदा में अवसर वाली सरकार' होने का आरोप लगाया और कहा कि उसे अपना राजधर्म निभाते हुए कोरोना महामारी से निपटने के लिए जरूरी चिकित्सा उपकरणों को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे से मुक्त करना चाहिए.
पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने यह दावा भी किया कि अगर टीकों, ऑक्सीजन सांद्रक और रेमडेसिविर इंजेक्शन से जीएसटी हटा ली जाए तो जनता एवं राज्य सरकारों को 6000 करोड़ रुपये का वार्षिक फायदा होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्यों और निजी अस्पतालों द्वारा खरीदे जा रहे टीकों पर जीएसटी के रूप में 3000 करोड़ रुपये के करीब एकत्र करेगी.
पढ़ें -8 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ डॉ हर्षवर्धन की बैठक, टीकाकरण पर हुआ मंथन
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'टीके पर पांच फीसदी पर जीएसटी ली जा रही है. यह सरकार रेमडेसिविर इंजेक्शन पर 12 फीसदी और ऑक्सीजन सांद्रक पर 12 फीसदी की जीएसटी वसूल रही है. वेंटिलेटर, मेडिकल ऑक्सीजन पर भी 12 फीसदी तथा एंबुलेंस पर 28 फीसदी की जीएसटी ली जा रही है.'