नई दिल्ली :कांग्रेस ने गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर करीब 3000 किलोग्राम हेरोइन बरामद किये जाने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों का एक आयोग गठित करके इस मामले की जांच होनी चाहिए. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह दावा भी किया कि पहले भी इस बंदरगाह के जरिए बड़े बड़े पैमाने पर ड्रग्स की तस्करी की गई और नरेंद्र मोदी सरकार देश की सुरक्षा करने में विफल हो गई है और कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले पर देश को जवाब देना चाहिए.
अधिकारियों ने बताया कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने गुजरात के कच्छ जिले में मुंद्रा बंदरगाह से 2,988.21 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है जिसकी कीमत ₹15000 करोड़ है. इस बंदरगाह के परिचालन का स्वामित्व अडाणी समूह के पास है. अडाणी समूह के एक प्रवक्ता ने इस घटनाक्रम पर कहा था कि बदंरगाहों के परिचालन में परिचालक कंपनियों की भूमिका सीमित होती है तथा कंटेनरों की छानबीन एवं जब्ती का काम सरकारी एजेंसियां ही करती हैं.
राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर करीब 3000 किलोग्राम हेरोइन बरामद किए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या इस जहर से सैकड़ों परिवारों के बर्बाद होने के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार नहीं है? उन्होंने ट्वीट किया, 'देश को घुन लगा है और केंद्र सरकार मित्रों की गोद में सो रही है. क्या इस ज़हर से सैकड़ों परिवारों के बर्बाद होने के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार नहीं है?
राहुल गांधी ने एक अन्य ट्वीट में दावा किया, मोदी सरकार सिर्फ़ मित्रों के साथ है. लेकिन देश अधिकार और आत्मसम्मान के लिए सत्याग्रह कर रहे किसान-मज़दूर-विद्यार्थी के साथ है. और मैं हमेशा देश के साथ हूं और रहूंगा.
सरकार की तरफ से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं
कांग्रेस महासचिव सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, '3000 किलोग्राम हेराइन की बरामदगी ड्रग तस्करी का अब तक का सबसे बड़ा मामला है. यह कोई पहली बार नहीं है कि इस बंदरगाह के माध्यम से ड्रग्स लाया गया हो. सामाचार पत्रों के मुताबिक, अडाणी मुंद्रा बंदरगाह से जून, 2021 में इसी प्रकार 25,000 किलोग्राम हेरोइन ड्रग ‘सेमीकट टेलकम पाउडर ब्लॉक्स’ के नाम पर आए थे.
उनके मुताबिक,उस समय भी ड्रग्स आंध्र प्रदेश की उसी तथाकथित कंपनी के नाम पर लाए गए थे, जिनके नाम पर इस बार 3,000 किलोग्राम हेरोइन लाई गई थी. और दावा किया हेरोइन की पुरानी खेप बाजार में पहुंच चुकी होगी और हिंदुस्तान के नौजवानों को नशे की आग में झोंक रही है. यह भी याद रहे कि जुलाई, 2021 में भी दिल्ली पुलिस ने भी 354 किलोग्राम हेरोइन की ₹2,500 करोड़ लागत की ड्रग्स की बरामदगी की थी. मई महीने में भी दिल्ली पुलिस ने 125 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी थी.