सागरदिघी (मुर्शिदाबाद) : पश्चिम बंगाल की सागरदिघी विधानसभा उपचुनाव में सीट कांग्रेस ने जीत ली है. कांग्रेस ने यह सीट एक दशक के बाद टीएमसी से छीनी है. गुरुवार को घोषित किए गए चुनाव परिणाम के मुताबिक कांग्रेस प्रत्याशी बायरन बिश्वास ने टीएमसी के देवाशीष बंद्योपाध्याय को 22980 वोट से पराजित किया. यह सीट पूर्व मंत्री सुब्रत साहा के निधन से खाली हुई थी. कांग्रेस सांसद और बंगाल के कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इस जीत से यह संदेश गया है कि ममता बनर्जी और उनकी पार्टी टीएमसी को हराया जा सकता है.
बता दें कि वाम-कांग्रेस गठबंधन को 2021 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं कांग्रेस का बंगाल में खाता भी नहीं खुल पाया था. हालांकि सागरदिघी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने वाममोर्चा के साथ कोई गठबंधन नहीं किया था लेकिन कांग्रेस बंगाल अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के अनुरोध पर वाममोर्चा ने यहां से अपना कोई प्रत्याशी नहीं उतारा था और कांग्रेस कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन किया था.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा है सागरदिघी के उपचुनाव ने पूरे बंगाल को दिखा दिया है कि ममता बनर्जी और टीएमसी को हराया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद हमेशा कांग्रेस का गढ़ रहा है, लेकिन 2011 के विधानसभा के चुनाव में यहां के अलावा पूरे राज्य में टीएमसी ने पूरे बंगाल में कब्जा कर लिया था. कांग्रेस नेता ने कहा कि सागरदिघी से एकमात्र अपवाद सुब्रत साहा थे जो उस सीट से जीते और मंत्री बने.
उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे समय बीतता गया वामपंथी और कांग्रेस मुर्शिदाबाद के साथ-साथ बंगाल के अन्य हिस्सों में भी कमजोर पड़ गए हैं. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में अधीर अपनी बहरामपुर सीट ही बरकरार रख सके थे, लेकिन 2021 में लोकसभा में कांग्रेस जिले की एक भी सीट नहीं जीत सकी थी. मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता चौधरी ने कहा कि इस चुनाव से यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि ममता बनर्जी और उनकी पार्टी को हराया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और वाम दलों ने मिलकर यह चुनाव लड़ा लेकिन तृणमूल खेमें के कई लोगों ने तृणमूल को भ्रष्टाचार के अपराध की सजा देने के लिए कांग्रेस को वोट भी दिया. बहरामपुर सांसद चौधरी का मानना है कि कांग्रेस उम्मीदवार ने गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और बायरन बिश्वास वास्तव में लोगों के प्रत्याशी थे. चौधरी ने सागरदिघी के आम लोगों को इतिहास बनाने के लिए क्षेत्र के सभी आम लोगों का शुक्रिया अदा किया.