तिरुवनंतपुरम :कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक वी डी सतीशन केरल विधानसभा में विपक्ष के नए नेता होंगे.
केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) ने शनिवार को सतीशन को केरल विधानसभा में पार्टी विधायक दल का नेता नामांकित किया.
पढ़ें-टूलकिट से है कमलनाथ का संबंध : नरोत्तम मिश्रा
युवा विधायकों ने विपक्ष के नेता के रूप में सतीशन के प्रवेश का पुरजोर समर्थन किया, जिसके बाद हाईकमान ने वर्तमान में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला को सतीशन से बदलने का फैसला किया.
बता दें कि सतीशन पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव में परावुर सीट से निर्वाचित हुए थे.
(पीटीआई)