दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब विधानसभा चुनाव : चन्नी मार गए बाजी, 'वेटिंग' में रह गए सिद्धू-जाखड़ - चन्नी सीएम उम्मीदवार पंजाब कांग्रेस

चरणजीत सिंह चन्नी ने चुनावी राजनीति में पहला दांव जीत लिया है. कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू की दावेदारी को दरकिनार कर चरणजीत सिंह के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. हालांकि, सिद्धू ने कहा है कि वह राहुल गांधी के हर फैसले को मानेंगे. अब यह देखने वाली बात होगी कि वह किस हद तक अपने राजनीतिक 'तेवर' पर काबू रख पाते हैं. इस बीच खबर है कि सुनील जाखड़ भी खुश नहीं हैं.

rahul channi sidhu
राहुल, चन्नी, सिद्धू

By

Published : Feb 6, 2022, 5:04 PM IST

नई दिल्ली : पंजाब चुनाव 2022 के नतीजे तो 10 मार्च को आएंगे, मगर उससे पहले सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने 'खेल' के पहले 'हाफ' में बाजी मार ली है. अब वह आधिकारिक तौर से पंजाब में कांग्रेस के चेहरे बन गए हैं. चन्नी पंजाब के पहले ऐसे दलित मुख्यमंत्री हैं, जिसके नेतृत्व में कांग्रेस चुनाव लड़ रही है.

कांग्रेस आलाकमान के इस फैसले से सीएम पद की दावेदारी कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू को बड़ा झटका लगा है. हालांकि, सिद्धू ने कहा कि वह राहुल गांधी के हर फैसले को मानेंगे. अब संशय यह है कि विधानसभा चुनाव के बाद सिद्धू प्रदेश अध्यक्ष का रुतबा बरकरार रखेंगे या इसे जारी रखेंगे. गौरतलब है कि चरणजीत सिंह चन्नी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही नवजोत सिंह सिद्धू से उनका मतभेद सामने आ गया था. सिद्धू की ओर से बार-बार सरकार के कामकाज में दखल दिए जाने पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी नाखुश थे, उन्होंने इसकी शिकायत आलाकमान से की थी. इसके अलावा मनीष तिवारी और पंजाब प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सुनील जाखड़ जैसे बड़े नेता भी नवजोत सिद्धू की कार्यशैली से नाराज बताए जा रहे थे.

आज की रैली में सिद्धू का दर्द साफ महसूस किया जा सकता है, उन्होंने कहा कि अगर मुझे मौका मिला तो माफिया राज खत्म कर देंगे. और मौका नहीं मिला, तो आप जिसे भी उम्मीदवार बनाएंगे, उनके साथ आगे बढ़ेंगे.

अब तो यह भी खबर है कि सुनील जाखड़ ने नाराज होकर सक्रिय चुनावी राजनीति से तौबा करने का मन बनाया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा है कि वह राजनीति में रहेंगे और कांग्रेस के साथ भी रहेंगे, लेकिन चुनावी राजनीति का हिस्सा नहीं बनेंगे. आपको बता दें कि सुनील जाखड़ भी अपने आप को सीएम पद का प्रमुख दावेदार मानते हैं. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने कहा था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के पार्टी छोड़ने के बाद सबसे अधिक विधायक उन्हें ही सीएम के रूप में देखना चाहते थे.

बहरहाल, चन्नी और सिद्धू पर ही फोकस करें. बताया जाता है कि एजी और डीजीपी की नियुक्ति के मुद्दे पर नवजोत सिंह सिद्धू के रवैये से चन्नी सरकार और केंद्रीय आलाकमान नाराज था. इसका खामियाजा सिद्धू को भुगतना पड़ा. राजनीतिक पंडित मानते हैं कि दलित को सीएम फेस बनाकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में भी राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की है. अगर नवजोत सिद्धू को सीएम कैंडिडेट बनाते, तो इसका असर उत्तर प्रदेश में भी दिखता. फिलहाल चरणजीत सिंह चन्नी की 'लॉटरी' लग गई है. अगर अब पंजाब में कांग्रेस जीत भी जाती है तो सिद्धू के लिए इसे हजम करना आसान नहीं होगा.

राहुल गांधी ने क्यों लिया यह फैसला : पंजाब में कांग्रेस ने अब खुलकर दलित कार्ड खेला है. राज्य में 32 फीसदी दलित वोटर हैं और वह परंपरागत तौर से कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल को ही वोट करते रहे हैं. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में करीब 50 ऐसी विधानसभा सीटें हैं, जहां पर दलितों का वोट मायने रखता है. आबादी की स्थिति से दोआबा में दलित समुदाय की तादाद ज्यादा है. दोआबा में 37 फीसदी, मालवा में 31 फीसदी और माझा में 29 फीसदी दलित आबादी है. 2022 के विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल ने बीएसपी के साथ गठजोड़ किया है. ऐसे में दलित वोट के अकाली दल और बीएसपी गठबंधन में शिफ्ट होने की संभावना थी. रणनीतिक तौर से कांग्रेस ने इस संभावना को रोकने की कोशिश की है.

अकाली दल और आप को मिलेगा जाट सिख का वोट : दलित चेहरे पर दांव लगाकर कांग्रेस ने बहुत बड़ा रिस्क लिया है. पंजाब में जाट सिखों की आबादी हमेशा से सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक तौर से हावी रही है. 2011 की जनगणना के मुताबिक पंजाब में वोटर्स की संख्या करीब 2.12 करोड़ है. इनमें जाट सिखों की आबादी करीब 25 फ़ीसद मानी जाती है. पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में जो सीएम चेहरे सामने आए हैं, उनमें से अधिकतर जाट सिख ही हैं. आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान और अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल जाट सिख हैं. पंजाब लोक कांग्रेस और बीजेपी गठबंधन का चेहरा कैप्टन अमरिंदर भी जाट सिखों के राजघराने से हैं. जाट सिख नवजोत सिंह सिद्धू को किनारे लगाने से जाट सिखों का वोट विपक्ष के खाते में जा सकता है.

नवजोत सिंह सिद्धू पहले बयान दे चुके हैं कि उन्हें पार्टी का फैसला मंजूर होगा. 10 मार्च को तय होगा कि कांग्रेस का यह फैसला कितना सटीक साबित हुआ है.

ये भी पढ़ें :ईडी ने CM चन्नी के रिश्तेदार को किया गिरफ्तार, कांग्रेस ने बताया मनोबल तोड़ने की रणनीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details