दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल उपचुनाव: ममता के खिलाफ उम्मीदवार उतारेगी कांग्रेस

पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस (West Bengal State Congress) के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने संवाददाताओं से कहा कि ज्यादातर नेता तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress-TMC) के खिलाफ चुनाव लड़ने के पक्ष में थे और हमने फैसला किया कि भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवार खड़ा किया जाएगा.

बंगाल उपचुनाव
बंगाल उपचुनाव

By

Published : Sep 6, 2021, 10:49 PM IST

Updated : Sep 7, 2021, 4:58 AM IST

कोलकाता : कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई (West Bengal unit of Congress) ने अपने पहले के रुख में बदलाव करते हुए सोमवार को कहा कि वह विधानसभा उप चुनाव (Assembly by-election) में भवानीपुर सीट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा करेगी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की एक बैठक में यह फैसला किया गया कि कांग्रेस यह उप चुनाव लड़ेगी.

पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस (West Bengal State Congress) के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने संवददाताओं से कहा कि ज्यादातर नेता तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress-TMC) के खिलाफ चुनाव लड़ने के पक्ष में थे और हमने फैसला किया कि भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवार खड़ा किया जाएगा.

पढ़ें :ममता के बयान पर बिहार में सियासी बवाल, भाजपा बोली- चुप क्यों हैं तेजस्वी

उधर, तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भवानीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आधिकारिक रूप से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने शनिवार को उपचुनाव की घोषणा की, जिसके साथ दक्षिण कोलकाता की इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस का चुनाव प्रचार शुरू हो गया है. राज्य सरकार ने किसी भी संवैधानिक संकट से बचने के लिए आयोग से चुनाव कराने का अनुरोध किया था.

ममता हाल में हुए विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट पर भाजपा के शुभेंदु अधिकारी से हार गई थीं. उन्हें मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए इस उपचुनाव में जीत हासिल करनी होगी. ममता को पांच नवंबर तक राज्य विधानसभा की सदस्यता प्राप्त करनी होगी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 7, 2021, 4:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details