कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कांग्रेस पार्षद तपन कांदू की हत्या के मामले में उनके परिजनों ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता पर आरोप लगाया और साथ ही उसकी धमकी की ऑडियो क्लिप जारी की है. तपन की पत्नी पूर्णिमा कांदू तथा भतीजे मिथुन कांदू ने एक स्थानीय तूणमूल नेता अमल कांदू की धमकी की ऑडियो क्लिप सार्वजनिक की है. पूर्णिमा कांदू ने पत्रकारों से कहा है कि वह यह ऑडियो क्लिप सीबीआई को सौंपेंगी.
अमल कांदू ने बातचीत से इनकार नहीं किया है, लेकिन उसका कहना है कि यह बातचीत हाल में हुये नगर निगम चुनावों से बहुत पहले हुई थी और इसका तपन की हत्या से कोई संबंध नहीं है. तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने भी अमल का पक्ष लेते हुये कहा है कि सबसे पहले तो ऑडियो क्लिप की सत्यता की जांच होनी है. अगर यह क्लिप सही भी साबित हो गयी तो इस बातचीत को हत्या से जोड़ना गलत है. राज्य पुलिस के विशेष जांच दल ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करके इस मामले को लगभग पूरी तरह सुलझा लिया था.