रायपुर कांग्रेस महाधिवेशन के स्थान में बदलाव! रायपुर: कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान होने वाली महासभा नया रायपुर की बजाय अब शहर में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के सामने जोरा ग्राउंड पर होगी. स्थान परिवर्तन को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. कहा तो ये भी जा रहा है कि राजधानी में चल रहे किसान आंदोलन और अलग-अलग कर्मचारी संगठनों के आंदोलन को देखते हुए सभा के स्थान में बदलाव किया गया है.
भाजपा कांग्रेस को जनता से कोई मतलब नहीं:कांग्रेस महासभा के स्थान परिवर्तन को लेकर आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि "कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियां दिखावे के लिए अलग-अलग बयान देती हैं लेकिन दोनों पार्टियां मिली हुई है. समय पड़ने पर ये एक दूसरे के सहभागी बन जाते और एक दूसरे का सहयोग भी करते हैं. इन्हें जनता के हितों से कोई लेना देना नहीं है. भाजपा के विधायक होने के बाद भी विधायक मंत्री के बंगले में रहते है और कांग्रेस की महासभा के लिए भाजपा के विधायक की जमीन ली जाती है."
CM Baghel target bjp on Twitter : ईडी की कार्रवाई पर सीएम भूपेश भड़के, सोशल मीडिया पर बीजेपी को बनाया निशाना,रमन का पलटवार
जानिए क्या बोले मंत्री ताम्रध्वज साहू:स्थान परिवर्तन को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा "कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन 3 दिनों के लिए नया रायपुर में ही हो रहा और जो महासभा का आयोजन हो रहा है वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी का आयोजन है. कांग्रेस के बड़े नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी आ रहे हैं. ऐसे में राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान एक सभा का आयोजन हो जाए इसलिए जोरा में सभा का आयोजन हो रहा है. नया रायपुर में राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान बड़े नेता आएंगे. ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था न बिगड़े और ज्यादा भीड़ इकट्ठा ना हो इसलिए इसे रायपुर में आयोजित किया जा रहा. इसके अतिरिक्त कोई दूसरा कारण नहीं है. विशुद्ध रूप से यह छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का आयोजन है जो 26 तारीख आयोजित होगा. दोनों अलग अलग आयोजन है, इसलिए इसे अलग रखा गया है."
जनता के बीच मैसेज पहुचाने सभा का परिवर्तन:स्थान में बदलाव पर वरिष्ठ पत्रकार उचित शर्मा का कहना है कि "नया रायपुर मेंआयोजित होने वाली महासभा को शहर में माहौल बनाने लिए स्थान में परिवर्तन किया गया. शहर से 27 किलोमीटर दूर अगर कोई बड़ा आयोजन किया जा रहा है ऐसे में आने जाने में परेशानियां भी होती है. शहर के पास आयोजन होने से कोलाहल भी रहेगा. नया रायपुर में कितना भी बड़ा आयोजन हो जाए आम जनता को पता नहीं चल पाता. आम जनता को बतलाने के लिए जगह का परिवर्तन किया है. इस आयोजन में 2 लाख पब्लिक शामिल होगी, ऐसे में राजधानी में एक माहौल बनाने का इरादा है, इसी कारण उन्होंने स्थान का परिवर्तन किया होगा, ऐसा मेरा मानना है."