दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

खड़गे पर पीएम मोदी का तंज-सांप भगवान शिव के गले का आकर्षण, मुझे लोगों के गले में 'सुशोभित सर्प' होने में परेशानी नहीं - PM Modi public meeting in Karnataka

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के जहरीले सांप वाले बयान पर पीएम मोदी ने निशाना साधा है. कर्नाटक के कोलार में एक जनसभा में पीएम ने कहा कि सर्प भगवान शंकर के गले का आकर्षण है, मेरे लिए जनता भगवान स्वरूप है. इसके साथ ही पीएम ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर भी निशाना साधा (PM Modi public meeting in Karnataka). पढ़ें पूरी खबर.

Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Apr 30, 2023, 4:56 PM IST

Updated : Apr 30, 2023, 6:50 PM IST

कोलार (कर्नाटक) :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कर्नाटक के कोलार में जनसभा की. मोदी ने यहां कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस अध्यक्ष एम मल्लिकार्जुन खड़गे के 'विषैले सांप' वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि सांप भगवान शिव के गले का आकर्षण है. उनके लिए देश की जनता 'भगवान का रूप' है. ऐसे में जनता के गले में लिपटे सांप से तुलना किए जाने पर उन्हें कोई दिक्कत नहीं है (PM Modi public meeting in Karnataka).

पीएम ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेता उनकी तुलना सांप से कर रहे हैं और लोगों से वोट मांग रहे हैं. मोदी ने कहा, 'सांप भगवान शंकर (शिव) के गले का आकर्षण है, और मेरे लिए देश की जनता भगवान-ईश्वर का रूप है. वह शिव का रूप हैं, इसलिए मुझे लोगों के गले में सुशोभित सर्प होने में कोई परेशानी नहीं है.'

मोदी ने कहा, 'उन्होंने मेरे खिलाफ अपने हमले और तेज कर दिए हैं. कांग्रेस के लोग इन दिनों धमकियां दे रहे हैं. वे कह रहे हैं 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी'. अब कर्नाटक के चुनाव में कांग्रेस का सबसे बड़ा मुद्दा सांप और उसका जहर है.'

पीएम ने कहा, 'मुझे पता है कि संतों और संस्कारों की भूमि कर्नाटक के लोग 'कांग्रेस की गालियों' का वोटों के जरिए करारा जवाब देंगे. कांग्रेस के खिलाफ लोगों का गुस्सा 10 मई को वोटों के जरिए दिखेगा.'

दरअसल गुरुवार को कर्नाटक में एक प्रचार रैली में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने मोदी की तुलना एक जहरीले सांप से की थी. हालांकि बाद में यह कहते हुए पीछे हट गए कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था और बयान पीएम मोदी के लिए नहीं था, बल्कि उस विचारधारा के लिए था जिसका वे प्रतिनिधित्व करते हैं.

भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना :पीएम ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस पर बरसते हुए कहा कि सबसे पुरानी पार्टी हमेशा '85 प्रतिशत कमीशन' से जुड़ी रही है और इसका 'शाही परिवार' हजारों करोड़ रुपये के घोटालों से जुड़ा है और जमानत पर है.

कोलार जनसभा में मोदी ने कहा कि देश का कांग्रेस और उसके 'शाही परिवार' से भरोसा उठ जाने की एक वजह यह भी है कि कांग्रेस की पहचान हमेशा से 85 फीसदी कमीशन से जुड़ी रही है. कांग्रेस के शासन में उसके शीर्ष नेता और तत्कालीन प्रधानमंत्री गर्व से कहा करते थे कि दिल्ली से एक रुपया भेजो तो 15 पैसे जमीन पर पहुंचते हैं. कांग्रेस के पंजे में गरीबों के 85 पैसे छिन जाते थे.

प्रधानमंत्री ने कहा, 'यह भाजपा का आरोप नहीं है, लेकिन यह कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री की सार्वजनिक स्वीकृति है. 85 प्रतिशत कमीशन खाने वाली कांग्रेस कभी भी कर्नाटक के विकास के लिए काम नहीं कर सकती है.'

कांग्रेस पर प्रधानमंत्री का हमला कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ उन आरोपों के बाद आया है कि वह ठेकेदारों से '40 प्रतिशत कमीशन' ले रही थी. पीएम ने कहा, 'भाजपा सरकार द्वारा भेजी गई राशि का शत प्रतिशत आज लाभार्थी तक पहुंचता है. पिछले नौ वर्षों में 'डिजिटल इंडिया' की ताकत के साथ विभिन्न योजनाओं के तहत गरीबों के बैंक खाते में 29 लाख करोड़ रुपये जमा किए गए हैं.'

उन्होंने दावा किया, 'अगर 85 फीसदी कमीशन खाने वाली कांग्रेस जारी रहती तो इसमें से 24 लाख करोड़ रुपये गरीबों तक नहीं पहुंच पाते.' उन्होंने लोगों से कहा कि 'आप कल्पना कीजिए कि इससे पहले कांग्रेस नेताओं ने अपने लॉकरों में कितने करोड़ों रुपए भर रखे हैं.'

मोदी ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार में 'समृद्ध' होती है और यह भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कभी कार्रवाई नहीं कर सकती है. मोदी ने कहा, 'कांग्रेस कभी भी ऐसी योजना या कार्यक्रम नहीं बना सकती जिसमें कोई घोटाला शामिल न हो.'

पीएम ने कहा कि कांग्रेस के शाही परिवार और उसके करीबी लोग आज भी हजारों करोड़ रुपये के घोटाले में जमानत पर बाहर हैं. नेता भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं और जिनके शाही परिवार के सदस्य जमानत पर बाहर हैं, वे भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकते.

पीएम मोदी ने कहा भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाए गए कदमों के कारण कांग्रेस को सबसे अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, यही वजह है कि उनके खिलाफ पार्टी की 'नफरत' दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है और ऐसे बयान दिए जा रहे हैं.

पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का विवादास्पद बयान, 'जहरीले सांप की तरह पीएम मोदी'

Last Updated : Apr 30, 2023, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details