कोलार (कर्नाटक) :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कर्नाटक के कोलार में जनसभा की. मोदी ने यहां कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस अध्यक्ष एम मल्लिकार्जुन खड़गे के 'विषैले सांप' वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि सांप भगवान शिव के गले का आकर्षण है. उनके लिए देश की जनता 'भगवान का रूप' है. ऐसे में जनता के गले में लिपटे सांप से तुलना किए जाने पर उन्हें कोई दिक्कत नहीं है (PM Modi public meeting in Karnataka).
पीएम ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेता उनकी तुलना सांप से कर रहे हैं और लोगों से वोट मांग रहे हैं. मोदी ने कहा, 'सांप भगवान शंकर (शिव) के गले का आकर्षण है, और मेरे लिए देश की जनता भगवान-ईश्वर का रूप है. वह शिव का रूप हैं, इसलिए मुझे लोगों के गले में सुशोभित सर्प होने में कोई परेशानी नहीं है.'
मोदी ने कहा, 'उन्होंने मेरे खिलाफ अपने हमले और तेज कर दिए हैं. कांग्रेस के लोग इन दिनों धमकियां दे रहे हैं. वे कह रहे हैं 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी'. अब कर्नाटक के चुनाव में कांग्रेस का सबसे बड़ा मुद्दा सांप और उसका जहर है.'
पीएम ने कहा, 'मुझे पता है कि संतों और संस्कारों की भूमि कर्नाटक के लोग 'कांग्रेस की गालियों' का वोटों के जरिए करारा जवाब देंगे. कांग्रेस के खिलाफ लोगों का गुस्सा 10 मई को वोटों के जरिए दिखेगा.'
दरअसल गुरुवार को कर्नाटक में एक प्रचार रैली में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने मोदी की तुलना एक जहरीले सांप से की थी. हालांकि बाद में यह कहते हुए पीछे हट गए कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था और बयान पीएम मोदी के लिए नहीं था, बल्कि उस विचारधारा के लिए था जिसका वे प्रतिनिधित्व करते हैं.
भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना :पीएम ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस पर बरसते हुए कहा कि सबसे पुरानी पार्टी हमेशा '85 प्रतिशत कमीशन' से जुड़ी रही है और इसका 'शाही परिवार' हजारों करोड़ रुपये के घोटालों से जुड़ा है और जमानत पर है.
कोलार जनसभा में मोदी ने कहा कि देश का कांग्रेस और उसके 'शाही परिवार' से भरोसा उठ जाने की एक वजह यह भी है कि कांग्रेस की पहचान हमेशा से 85 फीसदी कमीशन से जुड़ी रही है. कांग्रेस के शासन में उसके शीर्ष नेता और तत्कालीन प्रधानमंत्री गर्व से कहा करते थे कि दिल्ली से एक रुपया भेजो तो 15 पैसे जमीन पर पहुंचते हैं. कांग्रेस के पंजे में गरीबों के 85 पैसे छिन जाते थे.