दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री की बैठक को लेकर आज कांग्रेस का रुख तय करेगा कश्मीर मामलों का समूह - कश्मीर मामलों का समूह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर की पार्टियों के साथ सर्वदलीय बैठक करेंगे, जिसमें पार्टी का रुख तय किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

Congress on all party meeting
Congress on all party meeting

By

Published : Jun 22, 2021, 8:59 AM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस का जम्मू-कश्मीर मामलों का कोर समूह मंगलवार यानी की आज बैठक करेगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 जून को बुलाई गई इस केंद्रशासित प्रदेश के राजनीतिक दलों की बैठक को लेकर पार्टी का रुख तय किया जाएगा.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस डिजिटल बैठक का मुख्य एजेंडा प्रधानमंत्री के साथ होने वाली बैठक को लेकर पार्टी का रुख तय करना है.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अगुवाई वाले कांग्रेस के इस समूह में पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, कर्ण सिंह, प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर शामिल हैं.

पढ़ें :-क्या सर्वदलीय बैठक में जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दल अपनी बात रख पाएंगे?

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी की ओर से 24 जून को जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई गई है.

कांग्रेस ने अब तक यह तय नहीं किया है कि वह इस बैठक में शामिल होगी या नहीं, हालांकि इस बैठक से पहले उसने यह कहा है कि केंद्र को संविधान और लोकतंत्र के हित में जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करना चाहिए.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details