नई दिल्ली:अडानी समूह विवाद और हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर शरद पवार की टिप्पणी पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. जयराम रमेश ने शुक्रवार को कहा कि इस मुद्दे को लेकर भले ही एनसीपी का एक अलग दृष्टिकोण है, लेकिन 19 विपक्षी दल इस बात से आश्वस्त हैं कि अडानी समूह का मुद्दा गंभीर है. जयराम रमेश ने कहा कि किसी भी मतभेद के बावजूद, 20 समान विचारधारा वाले विपक्षी दल एक साथ हैं और भाजपा को हराने के लिए मिलकर लड़ेंगे.
वहीं, जयराम रमेश ने एक बयान में कहा कि राकांपा का यह अपना विचार हो सकता है लेकिन 19 समान विचारधारा वाले विपक्षी दल आश्वस्त हैं कि पीएम से जुड़ा अडानी समूह का मुद्दा बहुत गंभीर है.
बता दें कि एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि वह अडानी समूह पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लक्षित (targeted) मानते हैं और वो इस मामले की जेपीसी से जांच कराने से सहमत नहीं हैं. शरद पवार ने कहा था कि किसी ने बयान दिया और देश में हंगामा खड़ा कर दिया. पहले भी ऐसे बयान दिए गए थे, जिस पर बवाल हो गया था लेकिन इस बार मुद्दे को दिया गया महत्व अनुपात से बाहर था.