दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस का दावा-हमने किसानों और आदिवासियों का जीता भरोसा, भाजपा बोली-गांधी परिवार से उठ गया लोगों का भरोसा - राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल

छत्तीसगढ विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. चुनावी नफे नुकसान का आंकलन करते हुए वोटरों के साधने की कवायद भी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बस्तर में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का आना हुआ. प्रियंका के बहाने महिला वोटरों को साध रही कांग्रेस ने किसानों और आदिवासियों का भरोसा जीतने का दावा किया है. वहीं इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने आयोजन को लेकर ही सवाल उठाए हैं.Congress claims to win the trust of farmers

Congress claims to win the trust of farmers
बस्तर में प्रियंका

By

Published : Apr 13, 2023, 10:48 PM IST

किसानों और आदिवासियों का जीता भरोसा

रायपुर:कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को पहली बार बस्तर दौरे पर पहुंची. उनके छत्तीसगढ़ आगमन पर कांग्रेस पार्टी ने जगदलपुर के लाल परेड मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया. आने वाले 8 महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं, इस लिहाज से प्रियंका गांधी का बस्तर दौरा अहम माना जा रहा है. राजनीति के जानकारों का कहना है कि कहीं ना कहीं प्रियंका गांधी के बस्तर दौरे से कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है.

भूपेश बघेल ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "बस्तर में प्रियंका पहली बार गईं. छत्तीसगढ़ में उनका दूसरा दौरा है. बस्तर की महिलाएं आज भी इंदिरा गांधी को याद करती हैं और प्रियंका उनकी पोती हैं. हमने किसानों और आदिवासियों का भरोसा जीता है. किसानों को धान की कीमत सबसे ज्यादा दी है. जो कानून यूपीए सरकार में बनाया, उसे हमने लागू किया है. 65 लघु वनोपज के लिए हमने कई घोषणाएं की हैं. बंद स्कूलों को खोला, मेडिकल कॉलेज की शुरुआत हुई. हाटबाजार क्लिनिक, हॉस्पिटल जैसे कई सेवाएं दी जा रही. मलेरिया मुक्त बस्तर बनाने में हमें सफलता मिली. बेरोजगारी भत्ता हम दे रहे हैं. बस्तर की संस्कृति को बचाने का कार्य किया. भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना के तहत न्याय राशि दी. बस्तर के लोगों का विश्वास छत्तीसगढ़ सरकार के साथ रहा है. आदिवासी, किसान, युवा सभी का भरोसा है."

अजय चंद्रकर बोले- कांग्रेस से पूरे देश का उठ गया है भरोसा:प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक अजय चंद्राकर का कहना है कि "कांग्रेस पार्टी के ऊपर से भरोसा पूरे देश का उठ गया है. नेहरू-गांधी परिवार से लोगों का भरोसा उठ गया है. क्या कांग्रेस के प्रथम खानदान के ऊपर भरोसा व्यक्त करने के लिए कांग्रेसियों ने लोगों को बुलाया था. आम जनता का उस परिवार में कोई भरोसा नहीं है. जो लोग आए नहीं आ रहे थे, उन्हें कार्यक्रम में गाड़ियों में बैठा कर लाया गया. इन्होंने आदिवासी परब योजना लागू करते 5000 रुपए प्रथम किश्त जारी की है. जब हमारी सरकार थी तब हम प्रति वर्ष 2 लाख रुपए हर एक ग्राम पंचायत को देते थे. मेरे वाले वित्त आयोग की अनुशंसा थी. जितना 5 हजार का पहला किश्त पंचायतों को जाएगा, उससे ज्यादा तो आज कार्यक्रम में खर्च कर दिया गया है."

'कांग्रेसियों ने जोंक की तरह देश को चूसा है':अजय चंद्राकर ने कहा कि "आने वाला विधानसभा चुनाव कांग्रेस नहीं बल्कि प्रशासन लड़ेगा. कांग्रेस नक्शे से बाहर है. कांग्रेसियों ने जोक जैसे देश को चूसा है. वे जोक परिजीवी हैं. हमने उसे अलग किया. देश आज आत्मनिर्भर और स्वाभिमानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है."रायपुर पहुंचे केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि " मैंने अखबार में जो पढ़ा उसमें भरोसे का सम्मेलन बताया जा रहा है. कांग्रेस में जनता का भरोसा नहीं है, इसलिए इसे भरोसे का सम्मेलन बताया जा रहा है."

यह भी पढ़ें- Raipur: इंदिरा की पोती प्रियंका को देखने बस्तर में उमड़ी लाखों की भीड़, सभी ने कांग्रेस पर जताया है भरोसा: सीएम भूपेश बघेल

बस्तर से चुनावी शंखनाद की रही है परंपरा:वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक शशांक शर्मा का कहना है "प्रियंका गांधी राष्ट्रीय महासचिव हैं. उस लिहाज से छत्तीसगढ़ में एक परंपरा रही है कि चुनाव प्रचार का प्रारंभ बस्तर से होता है. 2018 विधानसभा चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी की बड़ी आम सभा हुई थी. भारतीय जनता पार्टी या कांग्रेस मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी ने बस्तर से आगामी 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इस बार में प्रियंका गांधी को स्टार प्रचारक के रूप में उनका भरपूर दौरा कराया जाएगा, उनके नाम से वोट मांगे जाएंगे."


प्रियंका गांधी में इंदिरा गांधी की छवि का फायदा लेने की कोशिश: वरिष्ठ पत्रकार शशांक शर्मा के मुताबिक "छत्तीसगढ़ के दक्षिण यानी बस्तर संभाग में इंदिरा गांधी के प्रति बहुत प्रेम है. आज से 18 -19 साल पहले जब मैं दौरा कर रहा था तो वहां के लोगों को लगता था कि इंदिरा गांधी आज भी देश की प्रधानमंत्री हैं. इंदिरा गांधी की जो पहचान है, हो सकता है वो नई पीढ़ी को ना हो लेकिन पुरानी पीढ़ी के जो लोग हैं, उनके साथ इंदिरा गांधी का जुड़ाव था. शायद वह छाया प्रियंका गांधी में दिखाई देती है. इसका उपयोग करने का प्रयास कांग्रेस का प्रदेश संगठन और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करना चाह रहे हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details