रायपुर:कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को पहली बार बस्तर दौरे पर पहुंची. उनके छत्तीसगढ़ आगमन पर कांग्रेस पार्टी ने जगदलपुर के लाल परेड मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया. आने वाले 8 महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं, इस लिहाज से प्रियंका गांधी का बस्तर दौरा अहम माना जा रहा है. राजनीति के जानकारों का कहना है कि कहीं ना कहीं प्रियंका गांधी के बस्तर दौरे से कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है.
भूपेश बघेल ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "बस्तर में प्रियंका पहली बार गईं. छत्तीसगढ़ में उनका दूसरा दौरा है. बस्तर की महिलाएं आज भी इंदिरा गांधी को याद करती हैं और प्रियंका उनकी पोती हैं. हमने किसानों और आदिवासियों का भरोसा जीता है. किसानों को धान की कीमत सबसे ज्यादा दी है. जो कानून यूपीए सरकार में बनाया, उसे हमने लागू किया है. 65 लघु वनोपज के लिए हमने कई घोषणाएं की हैं. बंद स्कूलों को खोला, मेडिकल कॉलेज की शुरुआत हुई. हाटबाजार क्लिनिक, हॉस्पिटल जैसे कई सेवाएं दी जा रही. मलेरिया मुक्त बस्तर बनाने में हमें सफलता मिली. बेरोजगारी भत्ता हम दे रहे हैं. बस्तर की संस्कृति को बचाने का कार्य किया. भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना के तहत न्याय राशि दी. बस्तर के लोगों का विश्वास छत्तीसगढ़ सरकार के साथ रहा है. आदिवासी, किसान, युवा सभी का भरोसा है."
अजय चंद्रकर बोले- कांग्रेस से पूरे देश का उठ गया है भरोसा:प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक अजय चंद्राकर का कहना है कि "कांग्रेस पार्टी के ऊपर से भरोसा पूरे देश का उठ गया है. नेहरू-गांधी परिवार से लोगों का भरोसा उठ गया है. क्या कांग्रेस के प्रथम खानदान के ऊपर भरोसा व्यक्त करने के लिए कांग्रेसियों ने लोगों को बुलाया था. आम जनता का उस परिवार में कोई भरोसा नहीं है. जो लोग आए नहीं आ रहे थे, उन्हें कार्यक्रम में गाड़ियों में बैठा कर लाया गया. इन्होंने आदिवासी परब योजना लागू करते 5000 रुपए प्रथम किश्त जारी की है. जब हमारी सरकार थी तब हम प्रति वर्ष 2 लाख रुपए हर एक ग्राम पंचायत को देते थे. मेरे वाले वित्त आयोग की अनुशंसा थी. जितना 5 हजार का पहला किश्त पंचायतों को जाएगा, उससे ज्यादा तो आज कार्यक्रम में खर्च कर दिया गया है."