दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

खड़गे का पीएम से सवाल, चाइना पे चर्चा कब - मल्लिकार्जुन खड़गे न्यूज

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारत चीन संघर्ष के मुद्दे पर एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह मुद्दा हमारे देश की सुरक्षा से जुड़ा है. देश में चाइना पर चर्चा कब होगी.

mallikarjun kharge on tawang clash
खड़गे का पीएम से सवाल, चाइना पे चर्चा कब

By

Published : Dec 17, 2022, 11:08 AM IST

Updated : Dec 17, 2022, 3:03 PM IST

नई दिल्ली:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी से तवांग मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए कहा कि भारत के अहम 'सिलीगुड़ी कॉरिडोर' को चुनौती देते हुए पूर्वोत्तर राज्यों का प्रवेश द्वार – डोकलाम में 'जमफेरी रिज' तक चीन ने निर्माण कर लिया. यह हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अत्यंत चिंता का विषय है. पीएम नरेंद्र मोदी देश में कब होगी -चाइना पे चर्चा? इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में कहा कि सदन में माननीय सभापति द्वारा दिए गए अधिकारों के तहत मैंने सीमा पर हुई झड़प का मुद्दा सदन में उठाया था, लेकिन मुझे बोलने नहीं दिया गया. वहीं, मीडिया के एक धड़े ने कहा कि मैंने बिना नोटिस दिए सवाल पूछना चाहा था, जबकि सदन ने मुझे इजाजत दी थी.

पढ़ें: आंध्र प्रदेश में YSRCP और TDP कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प, कई वाहनों में लगाई गई आग, धारा 144 लागू

इससे इतर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को पार्टी नेता राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर बधाई देते हुए कहा कि इस यात्रा ने राष्ट्रीय जन आंदोलन का रूप ले लिया है. उन्होंने कहा कि यात्रा शुक्रवार को 100 दिन पूरे कर एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित हो गई है. खरगे ने यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर एक वीडियो संदेश में कहा कि मैंने इस अवसर पर राहुल गांधी जी को बधाई दी. भारत जोड़ो यात्रा को लाखों लोगों का समर्थन और विश्वास मिल रहा है. यात्रा में हम युवाओं, किसानों, समाज के दबे-कुचले वर्गों, महिलाओं और पूर्व सैनिकों से सीधे संवाद कर रहे हैं.

पढ़ें: नाईजीरियाई गिरोह के पास से अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का जाली पासपोर्ट बरामद

उन्होंने कहा कि यात्रा मुख्य रूप से तीन मुद्दों पर देश को एकजुट कर रही है- पहला अनुसूचित जातियों, पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों के मद्देनजर समाज में फैलाई जा रही नफरत के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठा रही है.

खरगे ने कहा कि पिछले आठ सालों में देश बेरोजगारी और कमर तोड़ महंगाई से जूझ रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसे लेकर लोगों से सुझाव ले रही है ताकि पार्टी 2024 में देश के लिए अपना आर्थिक एजेंडा तैयार कर सकें. उन्होंने कहा कि तीसरा, देश में राजनीतिक तानाशाही का जो दौर आया है और सत्ता की भूखी भाजपा ने जिस तरह संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर दिया है, हर व्यक्ति अब इसके खिलाफ बोल रहा है. खरगे ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा अब एक राष्ट्रीय जन आंदोलन है. हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले वर्षों में हम सभी साथी भारतवासी भारत को एक नई गति और दिशा देने में सक्षम होंगे.

पढ़ें: सीबीआई ने मेहुल चोकसी के खिलाफ तीन नई प्राथमिकी दर्ज कीं

Last Updated : Dec 17, 2022, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details