नई दिल्ली:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी से तवांग मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए कहा कि भारत के अहम 'सिलीगुड़ी कॉरिडोर' को चुनौती देते हुए पूर्वोत्तर राज्यों का प्रवेश द्वार – डोकलाम में 'जमफेरी रिज' तक चीन ने निर्माण कर लिया. यह हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अत्यंत चिंता का विषय है. पीएम नरेंद्र मोदी देश में कब होगी -चाइना पे चर्चा? इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में कहा कि सदन में माननीय सभापति द्वारा दिए गए अधिकारों के तहत मैंने सीमा पर हुई झड़प का मुद्दा सदन में उठाया था, लेकिन मुझे बोलने नहीं दिया गया. वहीं, मीडिया के एक धड़े ने कहा कि मैंने बिना नोटिस दिए सवाल पूछना चाहा था, जबकि सदन ने मुझे इजाजत दी थी.
इससे इतर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को पार्टी नेता राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर बधाई देते हुए कहा कि इस यात्रा ने राष्ट्रीय जन आंदोलन का रूप ले लिया है. उन्होंने कहा कि यात्रा शुक्रवार को 100 दिन पूरे कर एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित हो गई है. खरगे ने यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर एक वीडियो संदेश में कहा कि मैंने इस अवसर पर राहुल गांधी जी को बधाई दी. भारत जोड़ो यात्रा को लाखों लोगों का समर्थन और विश्वास मिल रहा है. यात्रा में हम युवाओं, किसानों, समाज के दबे-कुचले वर्गों, महिलाओं और पूर्व सैनिकों से सीधे संवाद कर रहे हैं.