दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अगर खड़गे कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनते हैं तो मैं उनके अधीन काम करने को तैयार हूं: शिवकुमार

कर्नाटक के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा है कि अगर खड़गे कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनते हैं तो वो उनके अधीन काम करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे मेरे नेता हैं.

congress chief dk shivakumar
डीके शिवकुमार

By

Published : Apr 9, 2023, 7:36 AM IST

बेंगलुरु:कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के प्रमुख डीके शिवकुमार ने शनिवार को कहा कि अगर विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राज्य के मुख्यमंत्री बनते हैं तो वह उनके अधीन काम करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि खड़गे राज्य और देश के लिए एक संपत्ति हैं. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस अध्यक्ष की सेवाओं ने यहां पार्टी को ताकत दी है.

शिवकुमार ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे मेरे नेता हैं और वह मेरे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) अध्यक्ष हैं. मुझे उनके अधीन काम करना अच्छा लगता है. वह हमारे राज्य और देश के लिए एक संपत्ति हैं. मैं पार्टी द्वारा लिए गए निर्णय के प्रति प्रतिबद्ध हूं.

वह एक राष्ट्रीय समाचार चैनल को दिए अपने साक्षात्कार पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या वह खड़गे के राज्य का मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके अधीन काम करने के लिए तैयार होंगे. शिवकुमार ने कहा कि खरगे उनसे 20 साल वरिष्ठ हैं. उन्होंने आधी रात को सदन के नेता पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा कि आज एक ब्लॉक अध्यक्ष अब एआईसीसी अध्यक्ष बन गया है. यह कांग्रेस को छोड़कर किसी अन्य पार्टी में संभव नहीं है.

ये भी पढ़ें-BJP प्रमुख ने संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के लिए कर्नाटक के नेताओं के साथ बैठक की

कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जबकि मतगणना 13 मई को होगी. ऐसे में कांग्रेस पार्टी अपनी तैयारियों में0 जुटी है. कांग्रेस ने अपनी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में 42 प्रत्याशी हैं. 42 में से चार ऐसे प्रत्याशी हैं जो दूसरी पार्टियों से बगावत कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details