दिल्ली

delhi

Karnataka Election : कांग्रेस ने जारी की 7 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए कहां से लड़ेंगे शेट्टार

By

Published : Apr 18, 2023, 10:03 PM IST

Updated : Apr 18, 2023, 10:44 PM IST

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने एक और सूची जारी कर दी है. भाजपा से पाला बदलकर कांग्रेस में आए कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार को हुबली-धारवाड़-सेंट्रल से टिकट मिला है. उधर, चुनाव में एक दिलचस्प मामला सामने आया है जहां एक निर्दलीय उम्मीदवार ने एक-एक रुपये के सिक्के के रूप में जमानत राशि जमा की है.

Karnataka Election
पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार

बेंगलुरु/हुबली :कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 7 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की. कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार को हुबली-धारवाड़-सेंट्रल से टिकट मिला है.

शिगगांव से मोहन यूसुफ सावनूर, हुबली धारावाड़ सेंट्रल से जगदीश शेट्टार, हुबली धारावाड़ पश्चिम से दीपक चिनचोर, हरिहर से नंदगावी श्रीनिवास, चिक्कमगलुरु से एच डी थम्मैया, श्रवणबेलगोला से एम ए गोपालस्वामी, लिंगौसुरु से दुर्गाप्पा हुलागेरी को टिकट मिला है. शिगगांव निर्वाचन क्षेत्र हॉट सीट है क्योंकि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.

लिस्ट

हुबली में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया रोड शो :उधर,पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए राज्य में पहुंचे हैं. भगवंत मान ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की जीत की रणनीति तैयार की. बाद में शाम को उन्होंने टेंपल रन का आयोजन किया. पंजाब के सीएम ने गुरुद्वारे का दौरा किया और पूजा-अर्चना की. बाद में वे सिद्धारूढ़ मठ गए और विशेष पूजा की.वह पुरानी हुबली की पटेशावली दुर्गा मंदिर भी गए. शाम को उन्होंने हुबली के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया. उन्होंने एम. अरविंद - हुबली धारवाड़ पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार, विकास सोपिना - केंद्रीय निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार और बासवराज थेराडल - पूर्वी निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार के लिए एक विशाल रोड शो किया. उन्होंने यहां इंडी पंप सर्किल से ओल्ड हुबली तक रोड शो किया.

निर्दलीय उम्मीदवार ने एक रुपये के सिक्कों में चुनावी जमानत राशि जमा की : उधर, यादगिर में एक युवा निर्दलीय उम्मीदवार ने निर्वाचन अधिकारियों को मुश्किल भरा काम दे दिया, क्योंकि उन्होंने 10,000 रुपये की जमानत राशि एक रुपये के सिक्कों में जमा की. यह राशि उसने चुनावी राज्य कर्नाटक के अपने निर्वाचन क्षेत्र से एकत्रित की थी. इस चुनाव में हर उम्मीदवार के लिए चुनावी जमानत राशि 10,000 रुपये है.

यादगिर में निर्वाचन कार्यालय की मेज पर रखे इन सिक्कों को गिनने में अधिकारियों को दो घंटे का समय लगा. निर्दलीय उम्मीदवार यनकप्पा ने यादगिर निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वह मंगलवार को तहसीलदार कार्यालय पहुंचे। उनके गले में एक बैनर लटका हुआ था. इस पोस्टर में 12वीं सदी के समाज सुधारक बसवेश्वरा, कर्नाटक के संत-कवि कनकदास, स्वामी विवेकानंद, डॉ. बी. आर. आंबेडकर और संविधान के प्रस्तावना की तस्वीरें थीं. उम्मीदवार ने कहा कि उन्होंने पैदल ही पूरे निर्वाचन क्षेत्र का दौरा किया और मतदाताओं से ये सिक्के एकत्र किए.

कलबुर्गी जिले में गुलबर्ग विश्वविद्यालय से कला में स्नातक यनकप्पा के पास कुल 60,000 रुपये की संपत्ति है जबकि उनके पिता देवींद्रप्पा के पास एक एकड़ और 16 गुंटा जमीन (40 गुंटा एक एकड़ के बराबर) है.

पढ़ें- Karnataka Assembly Election : 92 साल की उम्र होने के बावजूद कांग्रेस ने जताया भरोसा, दिया टिकट, अब तक रहे अपराजित

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Apr 18, 2023, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details