कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले की शमशेरगंज सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रिजाउल हक का गुरुवार सुबह कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया. हक कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
हालांकि, वह कोरोना वायरस से जिंदगी की जंग नहीं जीत पाए और गुरुवार सुबह उनका निधन हो गया.
बताया जा रहा है कि शमशेरगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हक को बुधवार को शुरुआत में जांगीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन रात में हालत बिगड़ने के बाद उन्हें कोलकाता के अस्पताल में रेफर कर दिया गया. सुबह पांच बजे के आस-पास उन्होंने दम तोड़ दिया.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में शमशेरगंज सीट पर सातवें चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना था. लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार के निधन के बाद नियमानुसार इस सीट पर चुनाव टल जाएगा.