दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Covid Surge : चुनावी राज्यों में 15 दिनों तक बड़ी सभाएं नहीं करेगी कांग्रेस, योगी की रैली भी स्थगित - Congress rallies canceled in five election states

कांग्रेस ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों (Cases of corona virus infection in the country) में लगातार हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश समेत पांच चुनावी राज्यों (Five electoral states including Uttar Pradesh) में अगले 15 दिनों के लिए बड़ी जनसभाओं और कार्यक्रमों का आयोजन नहीं करने का फैसला किया है. वहीं नोएडा में 6 जनवरी को प्रस्तावित सीएम योगी की रैली भी स्थगित (CM Yogi's rally also postponed) कर दी गई है.

Congress cancels all election rallies
सभाएं नहीं करेगी कांग्रेस

By

Published : Jan 5, 2022, 3:16 PM IST

Updated : Jan 5, 2022, 6:48 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने यूपी सहित पांच चुनावी राज्यों (Five electoral states including Uttar Pradesh) में 15 दिनों के लिए बड़ी सभाएं और कार्यक्रम नहीं करने का फैसला किया है. पार्टी सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी है.

सूत्रों ने बताया कि सबसे पहले उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं से बातचीत (Interaction with leaders of Uttar Pradesh Congress Committee) करके निर्णय लिया गया कि राज्य में बड़ी चुनावी सभाओं, कार्यक्रमों और मैराथन का आयोजन नहीं किया जाएगा.

सूत्रों का यह भी कहना है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal, General Secretary of the All India Congress Committee) ने चुनावी राज्यों की अपनी इकाइयों से कहा है कि वे अपने यहां स्थिति की समीक्षा करें और फिर सभाओं तथा कार्यक्रमों के बारे में निर्णय लें.

उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस के इस फैसले के बारे में पूछे जाने पर पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ (Party spokesperson Gaurav Vallabh) ने कहा कि भाजपा को भी कांग्रेस के सीख लेकर लोगों के हित में फैसला करना चाहिए. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि हमारे लिए लोगों का स्वास्थ्य और जान पहले है. चुनावी हार और जीत बाद में आती है.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हम नहीं चाहते कि एक बार फिर से देश में कोरोना की दूसरी लहर जैसी स्थिति पैदा हो. हमारे लिए देश और देशवासी पहले हैं. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा से कहेंगे कि वे भी कांग्रेस से सीखें और लोगों के हित में फैसला करें.

इस मामले के बारे में पूछे जाने पर पंजाब प्रचार समिति के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि पंजाब की जमीनी स्थिति का आकलन करने के बाद ही फैसला लिया जाएगा. लेकिन कांग्रेस की कभी भी किसी की जान को खतरा पैदा कर कोई रैली करने का विचार नहीं है.

वहीं यूपी कांग्रेस ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा को भी लिखा था कि प्रत्याशित तीसरी कोविड लहर को देखते हुए बड़ी रैलियां रद्द करें. राज्य इकाई ने सुझाव दिया था कि चुनाव आयोग को राजनीतिक दलों को लोगों के बीच फैले COVID-19 को रोकने के लिए नुक्कड़ नाटक, चौपाल, आभासी बैठकें आयोजित करने के लिए प्रेरित करना चाहिए.

यह भी पढ़ें- PM Modi rallies cancelled : पंजाब के फिरोजपुर और लखनऊ की जनसभाएं रद्द

सीएम योगी की नोएडा रैली स्थगित

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 6 जनवरी को नोएडा में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. खराब मौसम का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम निरस्त किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नोएडा में करीब 600 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने वाले थे. सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से कर सकते हैं.

Last Updated : Jan 5, 2022, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details