नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने यूपी सहित पांच चुनावी राज्यों (Five electoral states including Uttar Pradesh) में 15 दिनों के लिए बड़ी सभाएं और कार्यक्रम नहीं करने का फैसला किया है. पार्टी सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी है.
सूत्रों ने बताया कि सबसे पहले उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं से बातचीत (Interaction with leaders of Uttar Pradesh Congress Committee) करके निर्णय लिया गया कि राज्य में बड़ी चुनावी सभाओं, कार्यक्रमों और मैराथन का आयोजन नहीं किया जाएगा.
सूत्रों का यह भी कहना है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal, General Secretary of the All India Congress Committee) ने चुनावी राज्यों की अपनी इकाइयों से कहा है कि वे अपने यहां स्थिति की समीक्षा करें और फिर सभाओं तथा कार्यक्रमों के बारे में निर्णय लें.
उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस के इस फैसले के बारे में पूछे जाने पर पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ (Party spokesperson Gaurav Vallabh) ने कहा कि भाजपा को भी कांग्रेस के सीख लेकर लोगों के हित में फैसला करना चाहिए. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि हमारे लिए लोगों का स्वास्थ्य और जान पहले है. चुनावी हार और जीत बाद में आती है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हम नहीं चाहते कि एक बार फिर से देश में कोरोना की दूसरी लहर जैसी स्थिति पैदा हो. हमारे लिए देश और देशवासी पहले हैं. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा से कहेंगे कि वे भी कांग्रेस से सीखें और लोगों के हित में फैसला करें.