चंडीगढ़ : कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा में अपने विधायक कुलदीप बिश्नोई को पार्टी से बाहर निकाल दिया है. राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा के लिए 'क्रॉस वोटिंग' की थी. कार्तिकेय शर्मा को बीजेपी और उसके सहयोगी दल जेजेपी का समर्थन हासिल था. राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले कुलदीप बिश्नोई पर गाज गिरना (Congress can take action against Kuldeep Bishnoi ) पहले से ही तय माना जा रहा था. हरियाणा कांग्रेस की तरफ से कुलदीप बिश्नोई को सभी पदों से निलंबित करने की मांग उठने लगी थी. गौरतलब है कि कुलदीप बिश्नोई CWC के भी सदस्य थे.
क्यों गिरी बिश्नोई पर गाज- दरअसल कहा जा रहा है कि शुक्रवार को हुए राज्यसभा चुनावों की वोटिंग के दौरान कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) ने क्रॉस वोटिंग की और कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन की बजाय निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को वोट (kartikeya Sharma beats Ajay Maken) दिया. जब नतीजे आए तो दोनों के बीच हार-जीत का अंतर सिर्फ एक वोट का था. अगर कुलदीप बिश्नोई का वोट अजय माकन को मिलता तो माकन की जीत पक्की (Ajay Maken lost Rajya Sabha Election) थी. नतीजों के बाद कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi Tweet) ने एक ट्वीट भी किया है.
ट्वीट में क्या है- कुलदीप बिश्नोई ने जो ट्वीट किया है उसमें लिखा है. “फन कुचलने का हुनर आता है मुझे, सांप के ख़ौफ़ से जंगल नही छोड़ा करते।” सुप्रभात. इसके साथ बिश्नोई ने हाथ जोड़ते और ताकत दिखाने वाली इमोजी भी लगाई है. नतीजों के बाद इस ट्वीट से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये ट्वीट राज्यसभा चुनाव के नतीजों को लेकर किया (Kuldeep bishnoi tweet) गया है और नतीजा वैसा ही रहा है जैसा कुलदीप बिश्नोई चाहते थे.
बिश्नोई ने कहा था अंतर आत्मा की आवाज सुनकर करूंगा वोट-राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) में वोटिंग को लेकर बिश्नोई ने साफ कह दिया था कि वो किसी के कहने पर वोट नहीं देंगे बल्कि अपनी अंतर आत्मा की आवाज सुनकर मतदान (Kuldeep Bishnoi on Rajya Sabha Election) करेंगे. बिश्नोई राज्यसभा चुनाव को लेकर हुई कांग्रेस की बैठकों में भी नहीं शामिल हुए और ना ही रायपुर गए, जहां कांग्रेस के सभी विधायकों को एक हफ्ते तक रखा गया था. इससे पहले गुरुग्राम में बिश्नोई और सीएम मनोहर लाल की मुलाकात की एक तस्वीर भी सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी थी. खासकर राज्यसभा चुनाव से ऐन पहले इस मुलाकात के कई मायने भी निकाले गए. राज्यसभा चुनाव में उनके एक वोट की वजह से अजय माकन राज्यसभा नहीं पहुंच सके. ऐसे में पार्टी की कुलदीप बिश्नोई पर एक्शन की मांग (action against Kuldeep Bishnoi) उठ रही है.