दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सोनिया के आवास पर रणनीति समूह की बैठक, खड़गे बोले-एकजुट होकर सदन में उठाएंगे मुद्दे - रणनीति समूह की बैठक

संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस पूरी तैयारी कर रही है. सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों पर विचार करने के लिए पार्टी ने संसदीय रणनीति समूह की बैठक (parliamentary strategy group meet) पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर हुई.

Sonia Gandhi
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी

By

Published : Nov 25, 2021, 5:06 AM IST

Updated : Nov 25, 2021, 11:05 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के आवास पर हुई. बैठक में कांग्रेस नेता एके एंटनी, आनंद शर्मा, मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल, के. सुरेश, रवनीत बिट्टू, जयराम रमेश समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.

सोनिया के आवास पर कांग्रेस रणनीति समूह की बैठक

बैठक के बाद वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 29 नवंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र को लेकर बैठक की गई. हम सत्र में किन-किन विषयों को उठाएंगे इस पर चर्चा हुई. कांग्रेस किसान, MSP व लखीमपुर खीरी की घटना को सत्र में लाएगी. विपक्षी पार्टियों के साथ एकजुट होकर लोगों के मुद्दें सदन में उठाएंगे. उन्होंने कहा कि हमने फैसला किया है कि हम मुद्रास्फीति, पेट्रोल और डीजल की कीमतें, चीनी आक्रामकता और जम्मू-कश्मीर का मुद्दा भी उठाएंगे.

सुनिए कांग्रेस नेता खड़गे ने क्या कहा

खड़गे ने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन 29 नवंबर को लखीमपुर खीरी कांड और एमएसपी का मुद्दा उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा को कैबिनेट से हटाने सहित किसानों के मुद्दे उठाए जाएंगे. खड़गे ने कहा कि हम संसद में इन मुद्दों पर विपक्षी दलों को एक साथ लाने के अपने प्रयासों के तहत विभिन्न दलों के नेताओं को बुलाएंगे.

पूरी ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाने की कोशिश करेंगे : आनंद शर्मा

कांग्रेस संसद रणनीति समूह की बैठक के बाद आनंद शर्मा ने कहा कि किसानों की मांग, एमएसपी, लखीमपुर खीरी में 4 किसानों की हत्या में शामिल मंत्री का इस्तीफा, महंगाई समेत अहम मुद्दे हैं जो हम उठाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रमुख विपक्षी दल है. हम पूरी ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाने की कोशिश करेंगे ताकि विपक्षी दल इन मामलों पर एक साथ बोल सकें. बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू होने जा रहा है और 23 दिसंबर को समाप्त होगा.

कृषि कानून पर वेणुगोपाल बोले-देर आए दुरुस्त आए

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दीथी. मामले के बारे में पूछे जाने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव केसी वेणुगोपाल ( KC Venugopal) ने बुधवार को कहा था, 'देर आए दुरुस्त आए. लेकिन हमें कुछ स्पष्टीकरण की आवश्यकता है, क्या एमएसपी जोड़ा गया है और मुआवजा दिया जा रहा है या नहीं.'

सुनिए केसी वेणुगोपाल ने क्या कहा

हालांकि, विपक्षी एकता, जो पिछले संसद सत्र में देखी जा रही थी, अब संदेह के घेरे में आ गई है क्योंकि कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस की पृष्ठभूमि वाले कई अन्य नेता पिछले कुछ महीनों में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं. इनमें सुष्मिता देव, लुईजिन्हो फालेरियो और अभिजीत मुखर्जी प्रमुख हैं.

नेताओं के टीएमसी में जाने पर ये बोले
कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़कर दूसरे दलों में जाने पर वेणुगोपाल ने कहा, 'हमें इसकी चिंता नहीं है...अगर कोई सोचता है कि एक दिन कांग्रेस को खत्म कर देगा तो ऐसा कभी नहीं होगा. पहले भी कई लोगों ने यह कोशिश की थी.'

पढ़ें- संसद का शीतकालीन सत्र : इन विधेयकों को प्रस्तुत कर सकती है सरकार

उन्होंने जोर देकर कहा, 'हमारा मकसद स्पष्ट है कि हमें सरकार की जनविरोधी एवं गरीब विरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ना है.' कांग्रेस महासचिव ने कहा, 'इसकी (कुछ नेताओं के कांग्रेस में शामिल होना) बहुत ज्यादा चिंता की जा रही है. यह सब महज नाटक है.'

Last Updated : Nov 25, 2021, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details