पणजी :गोवा के दौरे पर पणजी पहुंचे आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां भ्रष्टचार में लिप्त हैं. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस और भाजपा दोनों की मिलीभगत है. मिल-बांट के मलाई खाते हैं. दोनों में एक समझौता है, जिसके अनुसार जब वे सरकार में आते हैं तो दूसरे के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं.'
पणजी में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि यही वजह है कि कांग्रेस, भाजपा के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं करती क्योंकि वे जानते हैं कि अगर वे बोलेंगे तो उन्हें जेल भेज दिया जाएगा. भाजपा के पिछले 10 वर्षों के शासन में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री या मंत्री के खिलाफ एक भी मामला दर्ज क्यों नहीं किया गया?
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत को बचाने का प्रयास कर रही है, जिन पर राज्य के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, जब हमने चुनाव में दी गई गांरटी की बात की तो लोगों ने मुझसे पूछा कि इनके लिए धन कहां से आएगा. पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने इसका जवाब दे दिया है.
केजरीवाल ने मलिक द्वारा एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार का हवाला देते हुए कहा कि राज्यपाल ने कहा था कि उन्होंने एक साल (गोवा में) के कार्यकाल के दौरान बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को देखा.
उन्होंने कहा, अगर यह किसी विपक्षी पार्टी ने कहा होता तो समझा जा सकता है. लेकिन भाजपा के राज्यपाल यह आरोप अपनी (गोवा की) सरकार पर लगा रहे हैं. स्वतंत्र भारत के 75 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी राज्यपाल ने इस तरह से अपनी सरकार के खिलाफ आरोप लगाए हैं.
केजरीवाल ने कहा कि मलिक बोलने से पहले अपने शब्दों को लेकर गंभीर विचार करते हैं.