बागपत: भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण की पदयात्रा मंगलवार को गाजियाबाद के लोनी पहुंची थी. यहां से यह यात्रा बागपत पहुंची थी. बागपत के मवी कला गांव से सुबह लगभग 6:15 बजे पदयात्रा शुरू होकर दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे 709b पर स्थित गुफा वाले बाबा के मंदिर पर पहुंची. इसमें राहुल गांधी के साथ उनके हजारों समर्थकों की भीड़ शामिल है. इस दौरान नुक्कड़ सभा में उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही है.
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा बुधवार की सुबह उत्तर प्रदेश के बागपत से शुरू हुई. मंगलवार को दिल्ली से 9 दिन के अंतराल के बाद शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा दोपहर करीब 1 बजे लोनी बार्डर पहुंची. इसके बाद उत्तर प्रदेश में प्रवेश किया. लोनी बार्डर से पुश्ता चौकी होते हुए भारत जोड़ो यात्रा बागपत के मवीकलां पहुंची थी. बुधवार सुबह करीब 6.15 बजे यात्रा मवीकलां से फिर यात्रा की शुरुआत हुई. पश्चिम प्रांत के अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा बुधवार शाम को शामली पहुंचेगी.
बागपत में राहुल गांधी की अगुवाई में यात्रा शुरू हुई. यात्रा के सुरक्षा के इंतज़ाम किए गए हैं. एसपी नीरज कुमार जादौन, एएसपी मनीष कुमार मिश्र यात्रा के आगे नज़र आये. बागपत में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. कांग्रास कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह और जोश नज़र आ रहा है. कड़ाके की ठंड में लोग हाईवे किनारे डटे हुए हैं. कार्यकर्ता राहुल गांधी जिंदाबाद और भारत जोड़ो के नारे लगाते दिखे. गांव काठा, पाली होते हुए यात्रा 7.38 बजे राष्ट्रवंदना चौक से होकर गुजरी. गुफा वाले बाबा के मंदिर में दो घंटे रूकने के बाद राहुल कार से बड़ौत पहुंचेंगे. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को देखने के लिए काफी भीड़ दिखाई दी.