चित्रदुर्ग (कर्नाटक): कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' शुक्रवार को आंध्र प्रदेश में प्रवेश करेगी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ गांधी ने रातभर विश्राम के बाद सुबह यहां रामपुरा से यात्रा बहाल की. पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के ओबालापुरम में कुछ देर ठहरेंगे. भारत जोड़ो यात्रा दल ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, एक और शानदार दिन. तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक- 'भारत जोड़ो यात्रा' जहां जा रही है, उसे प्यार मिल रहा है. हम एक और उल्लेखनीय दिन के लिए आंध्र प्रदेश में प्रवेश करने वाले हैं. इसके लिए हमारे साथ जुड़िए.
आंध्र प्रदेश में कुछ देर ठहरने के बाद गांधी दिन में बाद में कर्नाटक लौटेंगे. कांग्रेस कार्यालय के पदाधिकारियों के अनुसार, राहुल गांधी आंध्र प्रदेश में जजिराकल्लू टोल प्लाजा से प्रवेश करेंगे, जहां वह शाम साढ़े चार बजे तक रुकेंगे और फिर आगे बढ़ेंगे. कांग्रेस नेता शाम को ओबालापुरम गांव में भी कुछ देर रुकेंगे. वायनाड से सांसद गांधी कर्नाटक लौटने के बाद रात को बेल्लारी जिले के हैलाकुंडी मठ में रुकेंगे.